Move to Jagran APP

IND vs NZ ODI: दूसरे वनडे से पहले टिम साउदी ने रचा इतिहास, यह कमाल करने वाले पांचवें कीवी गेंदबाज बने

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने एकदिवसीय क्रिकेट में 200 विकेट का आंकड़ा पार कर लिया है। ऐसा करने वाले वे न्यूजीलैंड के पांचवें गेंदबाज बन गए। साउदी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 33 रन देते हुए 7 विकेट लेने का रहा है।

By AgencyEdited By: Umesh KumarPublished: Sat, 26 Nov 2022 04:54 PM (IST)Updated: Sat, 26 Nov 2022 04:54 PM (IST)
IND vs NZ ODI: दूसरे वनडे से पहले टिम साउदी ने रचा इतिहास, यह कमाल करने वाले पांचवें कीवी गेंदबाज बने
टिम साउदी ने वनडे करियर में पूरे किए 200 विकेट। फोटो- ANI

नई दिल्ली, एएनआइ। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने एकदिवसीय क्रिकेट में 200 विकेट का आंकड़ा पार कर लिया है। ऐसा करने वाले वे न्यूजीलैंड के पांचवें गेंदबाज बन गए। वह ऑकलैंड में भारत के खिलाफ पहले वनडे के दौरान इस मुकाम तक पहुंचे। टिम साउदी ने 149 मैचों में यह कारनामा किया।

loksabha election banner

तीन मैचों की सीरीज के पहले मैच में भारत के खिलाफ साउदी ने अपने 10 ओवर में 73 रन देकर 3 विकेट झटके थे। उनका इकॉनमी रेट 7.30 का रहा। उन्होंने कप्तान शिखर धवन (72) और श्रेयस अय्यर (80) के विकेट लिए और शार्दुल ठाकुर (1) को भी आउट किया था। टिम साउदी ने 149 एकदिवसीय मैचों में 33.83 की औसत और 33.83 की इकॉनमी से 202 विकेट लिए हैं।

33 रन देकर लिए हैं 7 विकेट

टिम साउदी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 33 रन देते हुए 7 विकेट लेने का रहा है। न्यूजीलैंड की तरफ से वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने की सूची में गेंदबाज क्रिस हैरिस (203), काइल मिल्स (240) और पूर्व ऑलराउंडर डेनियल विटोरी (297) शामिल हैं।

गौरतलब हो कि पहले मैच में धवन, शुभमन गिल और अय्यर के अर्द्धशतक के साथ-साथ ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर द्वारा 16 गेंदों में 37 रन की तेज पारी के साथ भारत ने 50 ओवर में 306/7 का स्कोर बनाया था। पेसर लॉकी फर्ग्यूसन और साउदी ने तीन-तीन विकेट लिए थे। एडम मिल्न को भी एक विकेट मिला था।

भारत को मिली थी सात विकेट से मात

307 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय न्यूजीलैंड का स्कोर 19.5 ओवर में 88/3 था। इसके बाद टॉम लेथम (104 गेंदों पर नाबाद 145 रन) और कप्तान केन विलियमसन (98 गेंदों पर नाबाद 94 रन ) के बीच चौथे विकेट के लिए नाबाद 221 रन की साझेदारी हुई और भारत को 7 विकेट से मात दी।

भारत की तरफ से डेब्यू करने वाले उमरान मलिक ने 66 रन देते हुए 2 विकेट लिए थे। शार्दुल ठाकुर को भी एक विकेट मिला। लेथम को उनकी शानदार पारी के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' का पुरस्कार मिला।

यह भी पढ़ें- IND vs NZ ODI: हैमिल्टन का तिलिस्म क्या तोड़ पाएंगे शिखर, धौनी की कप्तानी में मिली थी पहली जीत

यह भी पढ़ें- IND vs NZ 2nd ODI: पहले वनडे मैच में खूब बरसे रन, जानें कैसा रहेगा हैमिल्टन के मौसम का मिजाज


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.