Move to Jagran APP

MS Dhoni retirement: भारत के सबसे सफल कप्तान ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा, नहीं दिखेगा उनका कूल अंदाज

MS Dhoni Announces Retirement from International Cricket एम एस धौनी ने IPL 2020 से ठीक पहले इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया।

By Sanjay SavernEdited By: Published: Sat, 15 Aug 2020 07:57 PM (IST)Updated: Sun, 16 Aug 2020 07:31 AM (IST)
MS Dhoni retirement: भारत के सबसे सफल कप्तान ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा, नहीं दिखेगा उनका कूल अंदाज
MS Dhoni retirement: भारत के सबसे सफल कप्तान ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा, नहीं दिखेगा उनका कूल अंदाज

नई दिल्ली, जेएनएन। MS Dhoni Announces Retirement from International Cricket भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तान MS Dhoni ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। 39 साल के एम एस धौनी ने भारत के लिए आखिरी मैच 2019 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था जो सेमीफाइनल मुकाबला था।

prime article banner

इस मैच में भारत को हार मिली थी और इसके बाद से ही धौनी के क्रिकेट करियर को लेकर काफी कयास लगाए जा रहे थे। अब माही ने अचानक से क्रिकेट को अलविदा कह दिया। धौनी ने अपने रिटायरमेंट की खबर अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी। 

माही टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान रहे हैं जिन्होंने अपनी अगुआई में भारत को सफलता की नई बुलंदियों पर पहुंचाया था। किसी को शायद ही पता था कि महेंद्र सिंह धौनी को जब टीम इंडिया की कप्तानी सौंपी जाएगी तो वो इस टीम को उस बुलंदी तक पहुंचा देंगे जिसकी कल्पना भी शायद ही की जा सकती है। राहुल द्रविड़ द्वारा कप्तानी छोड़ने के बाद धौनी के हाथ में कप्तानी सौंपी गई और उन्होंने साल 2007 में पहली बार आयोजित टी20 वर्ल्ड कप में युवा भारतीय खिलाड़ियों के साथ साउथ अफ्रीका में भारत का परचम लहरा दिया। धौनी ने अपने इस अंदाज से दिखा दिया कि आगे वो क्या करने वाले हैं। 

इसके बाद उनका सफर आगे बढ़ता गया और टीम एक से बढ़कर एक नई कामयाबी हासिल करती रही। फिर वक्त आया साल 2011 का जब भारत में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन किया गया। ये टीम इंडिया के लिए सुनहरा मौका था अपनी धरती पर अपने फैंस के सामने फिर से दूसरी बार वनडे वर्ल्ड कप खिताब जीतने का। माही की अगुआई में टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप में अपना सफर शुरू किया और 28 साल के बाद धौनी ने एक बार फिर से देश के देशवासियों को वो खुशियां दी जिसका इंतजार 1983 के बाद से लगातार किया जा रहा था। धौनी ने भारत को दूसरा वनडे वर्ल्ड कप खिताब दिलाया। 

Video: MS Dhoni Announces Retirement : Team India के पूर्व कप्तान MS Dhoni ने International Cricket से ल‍िया संन्यास, खेलते रहेंगे IPL – Watch Video

धौनी की सफलता का करवां यही नहीं रुका वो आगे बढ़ते रहे, टीम इंडिया भी आगे बढ़ती रही और फिर साल 2013 में उन्होंने आइसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब भी टीम को दिलवाया। उनकी कप्तानी में भारत ने दो बार यानी साल 2010 और 2016 में एशिया कप खिताब भी जीता था। माही दुनिया के एकमात्र कप्तान हैं जिन्होंने आइसीसी के सारे खिताब अपनी कप्तानी में जीते। महेंद्र सिंह धौनी ने टेस्ट की कप्तानी भी पूरी दुनिया को चौंकाते हुए अचानक से छोड़ दी थी और एक बार फिर से उन्होंने अपने चाहने वालों को चौंकाते हुए एक बड़ा फैसला लिया। 

अब इंटरनेशनल क्रिकेट में माही का अंदाज तो हमें देखने को नहीं मिेलेगा। धौनी का नाम सामन आते ही उनका कूल अंदाज नजर के सामने आता है जो किसी भी परिस्थिति में अपना आपा नहीं खोता था। कप्तान के तौर पर तो धौनी हिट थे ही एक खिलाड़ी यानी बल्लेबाज व विकेटकीपर के तौर पर भी उन्होंने जो पहचान बनाई वो अपनेआप में काबिलेतारीफ है। पाकिस्तान के खिलाफ लंबे बालों में जब उन्होंने शतकीय पारी खेली तो वहां के उस वक्त राष्ट्रपति रहे परवेज मुशर्रफ ने भी कहा था- आप अपने बाल मत कटवाना, आप इसमें बहुत कूल दिखते हैं। ये था माही का अंदाज और अब यही अंदाज हमें इंटरनेशनल क्रिकेट मैदान पर देखने को नहीं मिलेगा। 

एमएस धौनी का इंटरनेशनल करियर 

15 अगस्त 2020 का दिन यादगार बन गया क्योंकि इस दिन भारत के सबसे सफल कप्तान ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। धौनी ने भारत के लिए 90 टेस्ट मैच खेले जिसमें उन्होंने 38.09 की औसत से 4876 रन बनाए और उनका बेस्ट स्कोर 224 रन था। वहीं विकेटकीपर के तौर पर उन्होंने टेस्ट में विकेट से पीछे 256 कैच और 38 स्टंप किए। वनडे कि बात करें तो उन्होंने 350 मैचों में 50.57 की औसत से 10,773 रन बनाए थे और बेस्ट स्कोर नाबाद 183 रन था। वनडे में उन्होंने 321 कैच और 123 स्टंपिंग किए। टेस्ट में उन्होंने 6 शतक लगाए थे जबकि वनडे में उन्होंने 10 शतक लगाए थे। टी20 की बात करें तो उन्होंने 98 मैचों में 1617 रन बनाए थे। टी20 में उनका बेस्ट स्कोर 56 रन रहा जबकि विकेट के पीछे उन्होंने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में 57 कैच और 34 स्टंप किए।

एमएस धौनी को मिले सम्मान 

माही को साल 2007-08 में राजीव गांधी खेल रत्न, 2009 में पद्म श्री, 2018 में पद्म भूषण सम्मान से सम्मानित किया गया था। वो साल 2008 और 2009 में आइसीसी वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर रहे थे। साल 2011 में उन्हें कैस्ट्रॉल इंडियन क्रिकेटर ऑफ द ईयर के खिताब से नवाजा गया था। धौनी की जिंदगी पर एक फिल्म एम एस धौनी, द अनटोल्ड स्टोरी भी बनी जो साल 2016 में आई थी और इसे खूब पसंद किया गया था। इस फिल्म में धौनी का चरित्र सुशांत सिंह राजपूत ने निभाया था। 

ये भी पढ़ेंः MS Dhoni ने इंटरनेशनल क्रिकेट से क्यों लिया रिटायरमेंट, जानिए असली वजह


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.
OK