Move to Jagran APP

इंडिया ए की कमाल की बल्लेबाजी, वेस्टइंडीज ए के खिलाफ मैच हुआ ड्रॉ

वेस्टइंडीज ए के खिलाफ इंडिया ए ने मैच ड्रॉ खेला।

By Sanjay SavernEdited By: Published: Sun, 08 Jul 2018 06:33 PM (IST)Updated: Sun, 08 Jul 2018 06:33 PM (IST)
इंडिया ए की कमाल की बल्लेबाजी, वेस्टइंडीज ए के खिलाफ मैच हुआ ड्रॉ
इंडिया ए की कमाल की बल्लेबाजी, वेस्टइंडीज ए के खिलाफ मैच हुआ ड्रॉ

बेकनहम, प्रेट्र। भारत-ए के बल्लेबाजों की दूसरी पारी में दिखाई गई जिंदादिली की बदौलत टीम जीत के करीब पहुंच चुकी थी, लेकिन वेस्टइंडीज-ए की टीम चार दिवसीय टेस्ट को ड्रॉ कराने में सफल रही। पहली पारी में भारत-ए 133 रन पर ऑलआउट हो गई थी, लेकिन दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने दमदार बल्लेबाजी की और 111 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 609 रन बना डाले। इसमें पृथ्वी शॉ ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 188 रन की पारी और रविकुमार समर्थ ने 137 रन की शानदार पारी खेली। वहीं, कप्तान करुण नायर ने भी 93 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली।

loksabha election banner

भारत-ए पहली पारी में 150 रन से पीछे थी। वेस्टइंडीज-ए को जीत के लिए 76 ओवर में 360 रन की दरकार थी और उसकी टीम कभी भी इस लक्ष्य को पाने के लिए खेलती नहीं दिखी। खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने सात विकेट पर 245 रन बना लिए थे। जर्मेन ब्लैकवुड ने 61 रन की अहम पारी खेली। तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने दूसरी पारी में 14 ओवर में 41 रन देकर दो विकेट लिए। स्पिनर शाहबाज नदीम और जयंत यादव ने दो-दो विकेट चटकाए।

हालांकि, वेस्टइंडीज-ए की टीम एक समय 188 रन पर छह विकेट खो चुकी थी और 20 ओवर बाकी थे, लेकिन रेमन रिफर की 74 गेंद में 11 रन की पारी और रहकीम कोर्नवॉल ने 40 रन बनाकर अपनी टीम को हार से बचा लिया। दोनों ने 18 ओवर तक बल्लेबाजी की और वेस्टइंडीज को हार से बचा लिया। इससे पहले भारत-ए ने आखिरी दिन चार विकेट पर 536 रन से आगे खेलना शुरू किया। कप्तान करुण 77 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन वह शतक बनाने से चूक गए और 93 रन पर आउट हो गए। उन्होंने 154 गेंद का सामना करते हुए 11 चौके लगाए। वहीं भारत के विकेटकीपर कोना भरत ने 25 गेंद में 33 रन की पारी खेली। इसकी मदद से भारत-ए का स्कोर 600 के पार पहुंचा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.