Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Legends League Cricket: लीजेंड्स लीग क्रिकेट की महिला अंपायरों और अधिकारियों से स्मृति ईरानी ने की मुलाकात

    By Piyush KumarEdited By:
    Updated: Sat, 24 Sep 2022 08:47 PM (IST)

    संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा केंद्रीय मंत्री ने कहाआज हमारे लिए एक खास दिन है क्योंकि खेल को सुचारी रूप से चलाने में मदद करने वाली महिला अधिकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फ्लैगशिप स्कीम बेटी बचाव बेटी पढ़ाओ को अपना समर्थन दे रही हैं।

    Hero Image
    केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने लीजेंड्स लीग क्रिकेट की महिला अंपायरों से की मुलाकात।

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। हमारे देश की बेटियां हर क्षेत्र में भारत का नाम रौशन कर रहीं है। क्रिकेट की बात करें तो इस समय भारतीय महिला टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है। कॅामनवेल्थ गेम्स 2022 में सिल्वर मेडल जीतने के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम का मनोबल काफी ऊंचा है। इस समय भारत में लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket) का दूसरा सीजन खेला जा रहा है। इस लीग में पूर्व अंतरराष्ट्रीय स्टार क्रिकेटर्स खेल रहे हैं। नारी सशक्तिरण को बढ़ावा देने के लिए इस लीग में अंपायर से लेकर रेफरी तक सभी महिलाएं हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी (Union Women & Child Development Minister Smriti Irani) ने शनिवार को दिल्ली में अपने आवास पर लीजेंड्स लीग क्रिकेट की महिला अंपायरों और अधिकारियों से मुलाकात की। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास और अल्पसंख्यक मामलों की कैबिनेट मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी ने शनिवार को अपने सरकारी आवास पर पांच महिला अंपायरों और मैच अधिकारियों की टीम के साथ मुलाकात की।

    इतिहास में पहली बार पुरूष टूर्नामेंट में महिलाओं ने की अंपायरिंग

    बता दें कि यह भारतीय क्रिकेट में अपनी तरह की सबसे नई पहल है, जहां आईसीसी द्वारा अनुमोदित (अप्रूव्ड) मैच अधिकारी-गायत्री वेणुगोपालन, शिवानी मिश्रा, किम कॉटन, शुभदा भोसले और जीएस लक्ष्मी भारतीय क्रिकेट इतिहास में पहली बार पुरुषों के टूर्नामेंट में अंपायरिंग कर रही हैं। मैच अधिकारियों के साथ बातचीत में केंद्रीय मंत्री ने महिला अंपायरों को बढ़ावा देने के लिए लीजेंड्स लीग की उल्लेखनीय पहल की सराहना की।

    संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'आज हमारे लिए एक खास दिन है क्योंकि खेल को सुचारी रूप से चलाने में मदद करने वाली महिला अधिकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फ्लैगशिप स्कीम 'बेटी बचाव बेटी पढ़ाओ' को अपना समर्थन दे रही हैं।'

    केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि बेटियां आज जिस तरह खेल के क्षेत्र में भारत का गौरव बढ़ा रही हैं उसका एक प्रतीक यह महिलाएं हैं। स्मृति ईरानी ने आगे कहा,'मुझे यह जानकर बेहद खुशी हुई कि यहां पर मौजूद महिला क्रिकेट अधिकारियों में से एक ने लाडली लक्ष्मी योजना का लाभ पाया है। सभी महिला अधिकारी बेटी बचाव बेटी पढ़ाव का बैज पहनकर देश की हर बेटियों का सम्मान किया है। मेरी शुभकामनाएं हैं कि खेल के मैदान में महिला खिलाड़ी के रूप में या अधिाकरी के रूप में देश का नाम रौशन करती रहीं।'