नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। दुनिया की सबसे पॉपुलर टी20 टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग की टीम कोलकाता नाइटराइडर्स के नए मुख्य कोच की घोषणा कर दी गई है। ब्रैंडन मैक्कुलम के इस पद से इस्तीफा देने के बाद से ही इस जिम्मेदारी को कौन संभालेगा इस पर लगातार चर्चा हो रही थी। भारतीय दिग्गज चंद्रकांत पंडित को इस टीम का मुख्य कोच बनाया गया है। अगले सीजन में कप्तान श्रेयस अय्यर की यह टीम अब नए कोच के साथ नई रणनीति लेकर मैदान पर नजर आएगी।

बुधवार को कोलकाता नाइटराइडर्स की तरफ से नए मुख्य कोच के नाम की घोषणा की गई। इंग्लैंड के टेस्ट टीम के कोच की भूमिका स्वीकार करने के बाद टीम को कोचिंग दे रहे मैक्कुलम ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। तब से अब तक टीम के नए कोच को लेकर विचार विमर्श किया जा रहा था। घरेलू क्रिकेट में चंद्रकांत पंडित को कोचिंग का लंबा अनुभव है। उनकी कोचिंग में विदर्भ टीम ने 2018 और 2019 में रणजी ट्राफी का खिताब जीता था। मध्यप्रदेश को इस बार उनकी ही कोचिंग में 23 साल बाद रणजी का खिताब हासिल हुआ। 

भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने कुल 41 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। भारत की तरफ से 5 टेस्ट मैच में उन्होंने 171 रन बनाए थे जबकि 36 वनडे खेलने के बाद उनके खाते में 290 रन आए थे। उन्होंने टेस्ट में 14 कैच पकड़े और दो स्टंप किए जबकि वनडे में 15 कैच पकड़ने के साथ 15 स्टंपिंग भी की।

Edited By: Viplove Kumar