Move to Jagran APP

क्या इस बार भी क्रिकेट प्रशंसकों को दीवाली का तोहफा देगी टीम इंडिया?

टीम इंडिया ने कई बार दीवाली की खुशियों को दोगुना करने का काम किया है ...

By Mohit TanwarEdited By: Published: Sat, 29 Oct 2016 11:20 AM (IST)Updated: Sat, 29 Oct 2016 12:45 PM (IST)
क्या इस बार भी क्रिकेट प्रशंसकों को दीवाली का तोहफा देगी टीम इंडिया?

नई दिल्ली (जेएनएन)। भारत में पांच दिनी दीवाली फेस्टिवल सबसे ज्यादा जोशखरोश और धूमधड़ाके के साथ मनाया जाता है। पूरा देश इन दिनों आतिशबाजी के शोर से गूंजता रहता है। भारत में क्रिकेट का दर्जा भी धर्म के समान है और ऐसे में टीम इंडिया की जीत देशवासियों की दीवाली की खुशियों को दोगुना कर देती है। इस बार भी भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का आखिरी मैच दीवाली के दिन है। फिलहाल दोनों टीमें 2-2 की बराबरी पर हैं। अगर टीम इंडिया आखिरी मैच जीतने में सफल रही तो यह क्रिकेट फैंस के लिए किसी दीवाली तोहफे से कम नहीं होगा। आइए एक नजर डालते हैं दीवाली की खुशी को दोगुना करने वाले टीम इंडिया के ऐसे ही कुछ मैचों पर...

loksabha election banner


धौनी की आतिशी पारी

महेंद्र सिंह धौनी की करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी (183) की मदद से भारत ने 31 अक्टूबर 2005 को जयपुर में तीसरे वन-डे में श्रीलंका को 6 विकेट से हराया। भारत ने 23 गेंद शेष रहते 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया और पूरे भारत में एक दिन पहले ही दीवाली मन गई।

सचिन का अविस्मरणीय अंतिम ओवर

24 नवंबर 1993 को कोलकाता में हीरो कप सेमीफाइनल में सचिन तेंदुलकर की गेंदबाजी का जलवा देखने को मिला। द. अफ्रीका को अंतिम ओवर में जीत के लिए 6 रन चाहिए थे, लेकिन सचिन ने मात्र 3 रन देते हुए भारत को यादगार जीत दिलवाकर टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचाया।

टीम इंडिया ने हरारे में मनाई दीवाली

25 अक्टूबर 1992 को हरारे में दीवाली के दिन भारत ने जिम्बाब्वे को 30 रनों से हराया। संजय मांजरेकर की उम्दा बल्लेबाजी (70) के बाद जवागल श्रीनाथ की शानदार गेंदबाजी (35/3) ने भारत का काम इस एकमात्र वन-डे में आसान किया।


विश्व कप में मनाई जीत के साथ दीवाली

भारत ने 22 अक्टूबर 1987 को दिल्ली में विश्व कप मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 56 रनों से हराकर दीवाली का जश्न मनाया। रिलायंस विश्व कप के मुकाबले में गावस्कर, सिद्धू, वेंगसरकर और अजहरूद्दीन के अर्द्धशतकों से भारत ने 6 विकेट पर 289 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई पारी 233 रनों पर सिमट गई।


भारत-पाक क्रिकेटरों ने मिलकर मनाई दीवाली

भारत ने 11 नवंबर 2007 को कानपुर वन-डे में पाकिस्तान को 46 रनों से हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाई। युवराज सिंह (77 रन और 1 विकेट) को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस मैच के दो दिन पहले मोहाली में दोनों टीमों के खिलाडि़यों ने मिलकर दीवाली मनाई थी।

प्रस्तुतिः किरण वाईकर

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की कबरों के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.