नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। KL Rahul Half Century, Twitter Reactions, IND vs AUS 1st ODI17 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी केएल राहुल (KL Rahul) ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने मैच में दमदार अर्धशतक जड़कर भारतीय टीम की पारी को संभाला और जडेजा के साथ कमाल की 108 रनों की नाबाद साझेदारी की।

इन दोनों बल्लेबाजों के धाकड़ प्रदर्शन के चलते भारत ने जीत के साथ इस श्रृंखला का आगाज किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 35.4 ओवर में 188 रनों पर सिमट गई और भारत के सामने 189 रन का लक्ष्य रखा। इसके बाद भारत ने 39.5 ओवर में लक्ष्य हासिल किया और 5 विकेट से कंगारू टीम को मात दी। इस जीत के बाद सोशल मीडिया पर राहुल जमकर वाहवाही लूट रहे है। फैंस तरह-तरह के मीम्स और रिएक्शनंस शेयर कर रहे हैं।

IND vs AUS 1st ODI: पहले वनडे मैच में KL Rahul ने खेली विनिंग पारी

दरअसल, 189 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 6 ओवर तक भारत ने 3 बड़े विकेट गंवाए और इसके बाद हार्दिक पांड्या ने 25 रनों की पारी खेली। इसके बाद केएल राहुल और रवींद्र जडेजा ने टीम की पारी को संभाला और टीम को जीत दिलाई। यह उनके वनडे करियर का 13वां अर्धशतक रहा।

इस मैच में राहुल ने 75 रनों की तूफानी पारी खेली और इस शानदार प्रदर्शन के बाद राहुल की जमकर तारीफ कर रहे है और अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देकर उनकी फॉर्म वापसी की बधाई दे रहे हैं। बता दें कि टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राहुल का बल्ला खामोश नजर आया था। उन्हें खराब प्रदर्शन के बाद उपकप्तान पद से हटा दिया गया था और प्लेइंग-11 से भी ड्रॉप किया गया। जिसके बाद उन्हें लगातार दिग्गजों की आलोचनाओं का सामना करना पड़ा।

सोशल मीडिया पर फैंस दे रहे है ऐसे रिएक्शनंस

Edited By: Priyanka Joshi