नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। घरेलू क्रिकेट के द्रोणाचार्य कहे जाने वाले चंद्रकांत पंडित ने कोलकाता नाइट राइडर्स के कोच चुने जाने के बाद मंगलवार को टीम के सीईओ वैंकी मैसूर से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कोलकाता टीम से जुड़ी चीजों को देखा और टीम द्वारा हासिल की गई उपलब्धियों के बारे में भी तस्वीरों के माध्यम से जानने की कोशिश की। इस दौरान उन्हें टीम के सीईओ ने कोलकाता नाइटराइडर्स टीम की आधिकारिक जर्सी भी गिफ्ट की।
आइपीएल 2023 में वह केकेआर के खिलाड़ियों को कोचिंग देते नजर आएंगे। चंद्रकांत पंडित, न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैक्कुलम की जगह लेंगे जो आइपीएल 2022 में केकेआर की कोचिंग संभाल रहे थे और सीजन खत्म होने के बाद उन्होंने यह पोस्ट छोड़ इंग्लैंड के कोच के तौर पर नई जिम्मेदारी संभाली थी।
17 अगस्त को मिली थी जिम्मेदारी
मैक्कुलम के इस पद को छोड़ने के बाद लगातार चर्चा हो रही थी कि आखिर केकेआर के हेड कोच की जिम्मेदारी किसको दी जाएगी। 17 अगस्त बुधवार को इस बात की घोषणा कर दी गई कि मध्यप्रदेश को चैंपियन बनाने वाले कोच चंद्रकांत पंडित कोलकाता के अगले हेड कोच होंगे।
घरेलू क्रिकेट के द्रोणाचार्य माने जाते हैं चंद्रकांत
चंद्रकांत पंडित की बात करें तो उनकी गिनती घरेलू क्रिकेट के द्रोणाचार्य के रूप में की जाती है। इस साल 23 साल बाद मध्यप्रदेश को रणजी चैंपियन बनाने वाले चंद्रकांत पंडित ने विदर्भ की टीम को 2018 और 2019 में रणजी ट्राफी का खिताब दिलवाया था। केकेआर को उम्मीद है कि वह आइपीएल में भी यह जादू चला पाएंगे।
The Dronacharya of Indian domestic cricket is here! 😍
🎥 Stay tuned to watch a day out with our new head coach - Chandrakant Pandit 💜#WelcomeChandrakantPandit #AmiKKR pic.twitter.com/eShdLurEJg
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) August 30, 2022
बतौर खिलाड़ी चंद्रकांत पंडित का करियर
भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने कुल 41 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। भारत की तरफ से 5 टेस्ट मैच में उन्होंने 171 रन बनाए थे जबकि 36 वनडे खेलने के बाद उनके खाते में 290 रन हैं। उन्होंने टेस्ट में 14 कैच पकड़े और दो स्टंप किए जबकि वनडे में 15 कैच पकड़ने के साथ उनके नाम 15 स्टंपिंग है।