Move to Jagran APP

कोलकाता शान से फाइनल में

रॉबिन उथप्पा (42) की शानदार बल्लेबाजी और उमेश यादव (13/3) की घातक गेंदबाजी की बदौलत कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) ने बुधवार को किंग्स इलेवन पंजाब को 2

By Edited By: Published: Thu, 29 May 2014 12:20 AM (IST)Updated: Thu, 29 May 2014 10:32 AM (IST)
कोलकाता शान से फाइनल में

कोलकाता, [विशाल श्रेष्ठ]। रॉबिन उथप्पा (42) की शानदार बल्लेबाजी और उमेश यादव (13/3) की घातक गेंदबाजी की बदौलत कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) ने बुधवार को किंग्स इलेवन पंजाब को 28 रनों से हराकर शान से आइपीएल-7 के फाइनल में कदम रखा। केकेआर ने दूसरी बार फाइनल में प्रवेश किया है। इससे पहले शाहरुख खान की टीम ने 2012 में आइपीएल खिताब जीता था।

loksabha election banner

इस सत्र में कोलकाता की यह लगातार आठवीं जीत है, जबकि घरेलू मैदान इडेन गार्डेस पर लगातार चौथी। किंग्स इलेवन को अभी फाइनल में जगह बनाने का दूसरा मौका मिलेगा। वह 30 मई को चेन्नई सुपरकिंग्स से दूसरा क्वालीफायर खेलेगा।

बारिश के कारण पहला क्वालीफायर मंगलवार को नहीं खेला जा सका था। बुधवार को भी बारिश ने बीच में खलल डाला, लेकिन इससे बहुत देर तक खेल नहीं रुका। मैच में गेंदबाजों का प्रभाव देखने को मिला। 164 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम 8 विकेट खोकर 135 रन पर सिमट गई। न ग्लेन मैक्सवेल (6) का बल्ला चला और न डेविड मिलर (8) का। सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग भी फ्लाप रहे। मनन वोहरा (26), लोकल ब्वॉय ऋद्धिमान साहा (35) और कप्तान जार्ज बेली (26) ने थोड़ी उम्मीद जरूर जगाई, लेकिन केकेआर की घातक गेंदबाजी के आगे आखिरकार घुटने टेक दिए। मोर्नी मोर्केल ने 23 रन देकर दो विकेट लिए। शाकिब अल हसन और पीयूष चावला ने भी एक-एक विकेट झटका।

पंजाब ने टॉस जीतकर कोलकाता को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। केकेआर की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान गौतम गंभीर (1) हवा में शॉट खेलने के चक्कर में मिशेल जॉनसन की गेंद पर विरोधी टीम के कप्तान जॉर्ज बेली को कैच थमा बैठे। इसके बाद उथप्पा और मनीष पांडेय (21) ने पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 65 रन जोड़े। नौवें ओवर में अक्षर पटेल ने दोनों को डग आउट भेज दिया। उथप्पा का यह लगातार 10वां 40 या उससे अधिक का स्कोर था जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल हैं। यूसुफ पठान और शाकिब ने पारी को फिर से संभालने की कोशिश की। 15वें ओवर में कर्णवीर सिंह ने लगातार दो गेंदों पर पठान (20) और शाकिब (18) को चलता कर केकेआर को गहरे संकट में डाल दिया। दोनों का कैच डेविड मिलर ने लपका। आखिरी ओवरों में सूर्य कुमार यादव (20) तेजी से रन बटोरने की कोशिश में कर्णवीर की गेंद पर बोल्ड हो गए। रेयान टेन डोएशे जॉनसन की गेंद पर वोहरा को कैच थमा बैठे। पीयूष चावला ने नाबाद 17 रन बनाकर टीम का स्कोर 163 तक पहुंचाया। पंजाब की ओर से कर्णवीर सिंह ने तीन, अक्षर पटेल और मिशेल जॉनसन ने दो-दो विकेट लिए।

स्कोर बोर्ड: पंजाब बनाम कोलकाता

टॉस : किंग्स इलेवन पंजाब (क्षेत्ररक्षण)

परिणाम : कोलकाता नाइटराइडर्स 28 रन से विजयी

मैन ऑफ द मैच : उमेश यादव (कोलकाता)

----------------

कोलकाता नाइटराइडर्स : 163/8 (20 ओवर)

रन गेंद चौके छक्के

रॉबिन उथप्पा का. मिलर बो.पटेल 42, 30, 04, 02

गौतम गंभीर का. बेली बो. जॉनसन 01, 03, 00, 00

मनीष पांडे बो. पटेल 21, 20, 03, 00

शाकिब उल हसन का. मिलर बो. कर्णवीर 18, 16, 02, 00

यूसुफ पठान का. मिलर बो. कर्णवीर 20, 18, 02, 01

रेयान टेन डोएशे का. वोहरा. बो. जॉनसन 17,10, 00, 02

सूर्यकुमार यादव बो. कर्णवीर 20,14, 03, 01

पीयूष चावला नाबाद 17, 09, 03, 00

सुनील नरेन रन आउट (जॉनसन) 00, 00, 00, 00

मोर्नी मोर्केल नाबाद 00, 00, 00, 00

अतिरिक्त :(लेबा-4, वा-3) : 07 रन

कुल : 20 ओवर में आठ विकेट पर 163 रन

विकेटपतन : 1-2 (गंभीर 1.2), 2-67 (उथप्पा 8.2), 3-67 (पांडे 8.5), 4-108 (शाकिब 14.2), 5-108 (यूसुफ 14.3), 6-145 (सूर्यकुमार 17.6), 7-147 (डोएशे 18.4),8-159 (नरेन 19.5)

गेंदबाजी :

परविंदर अवाना 4-0-33-0

मिशेल जॉनसन 4-0-31-2

अक्षर पटेल 4-1-11-2

ऋषि धवन 4-0-44-0

कर्णवीर सिंह 4-0-40-3

-------------

किंग्स इलेवन पंजाब : 135/8 (20 ओवर)

वीरेंद्र सहवाग का. शाकिब बो. यादव 02, 03, 00, 00

मनन वोहरा का. यादव बो. मोर्केल 26, 19, 00, 03

रिद्धिमान साहा का. यादव बो. मोर्केल 35, 31, 02, 02,

ग्लेन मैक्सवेल पगबाधा बो. यादव 06, 09, 01, 00

डेविड मिलर बो. चावला 08, 12, 00, 00

अक्षर पटेल रन आउट (चावला/उथप्पा) 02, 02, 00, 00

जॉर्ज बेली का. पांडे बो. यादव 26, 17, 01, 02

ऋषि धवन स्टं उथप्पा बो. शाकिब 14, 15, 00, 01

मिशेल जॉनसन नाबाद 10, 11, 00, 01

कर्णवीर सिंह नाबाद 01, 01, 00, 00

अतिरिक्त :(लेबा-3, वा-2) : 05 रन

कुल : 20 ओवर में आठ विकेट पर 135 रन

विकेट पतन : 1-5 (सहवाग 1.1), 2-45 (वोहरा 5.5), 3-55 (मैक्सवेल 7.5), 4-80 (साहा 11.6), 5-82 (मिलर 12.2), 6 87 (अक्षर 13.3), 7- 117 (धवन 17.3), 8-134 (बेली 19.1)

गेंदबाजी :

मोर्नी मोर्केल 4-0-23-2

उमेश यादव 4-0-13-3

सुनील नरेन 4-0-30-0

शाकिब उल हसन 4-0-43-1

पीयूष चावला 4-0-23-1

आइपीएल से संबंधित समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.