नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। आप भी अगर खुद को क्रिकेट का फैन कहते हैं, तो यह खबर आपका दिल जीत लेगी। 99 साल की जिस उम्र में लोग ठीक तरह से खड़े भी नहीं हो पाते हैं, उस उम्र में एक फैन न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन का दीवाना है। अपने इस खास फैन के जन्मदिन को अब कीवी कप्तान ने स्पेशल बना डाला है।

विलियमसन ने दिया फैन को खास तोहफा

विलियमसन ने 99 साल के अपने फैन मुरु को उनके बर्थडे पर पूरी न्यूजीलैंड टीम द्वारा साइन किया गया बैट गिफ्ट किया है। विलियमसन से यह खास उपहार पाकर मुरु बेहद खुश नजर आए। मुरु की बेटी ने बताया कि जब विलियमसन ने साल 2014 में पाकिस्तान में हुए आतंकी हमले का शिकार हुए लोगों की मदद के लिए अपनी मैच फीस दान की थी तब से मुरु कीवी कप्तान के फैन हो गए थे। विलियमसन का यह दिल जीत लेने वाला अंदाज सोशल मीडिया पर फैन्स को बेहद पसंद आ रहा है।

बेहतरीन फॉर्म में केन विलियमसन

केन विलियमसन इस समय बल्ले के साथ शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। श्रीलंका के खिलाफ खेली गई दो टेस्ट मैचों की सीरीज में विलियमसन ने 3 पारियों में 337 रन कूटे, जिसमें एक दोहरा शतक भी शामिल रहा। इस सीरीज में दाएं हाथ के बल्लेबाज का औसत 168.50 का रहा। विलियमसन को उनके दमदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया था। जिसके चलते न्यूजीलैंड की टीम श्रीलंका का 2-0 से सूपड़ा साफ करने में सफल रही थी।

आईपीएल में दमखम दिखाएंगे विलियमसन

केन विलियमसन का लंबे समय बाद सनराइजर्स हैदराबाद से दामन छूट चुका है। आईपीएल 2023 में विलियमसन डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। गुजरात ने कीवी बल्लेबाज को 2 करोड़ के बेस प्राइस पर खरीदा था। हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात की टीम विलियमसन से इस सीजन दमदार प्रदर्शन की उम्मीद करेगी।

Edited By: Jagran News Network