Move to Jagran APP

ENG vs IRE: Joe Root के पास बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का शानदार मौका, आयरलैंड के खिलाफ बनाने होंगे बस इतने रन

Joe Root eyes all time England record in Test इंग्‍लैंड के स्‍टार बल्‍लेबाज जो रूट की नजरें एक खास रिकॉर्ड पर टिकी हैं। जो रूट के पास एलिस्‍टर कुक के रिकॉर्ड को तोड़ने का शानदार मौका है। रूट आयरलैंड के खिलाफ उपलब्धि अपने नाम करना चाहेंगे।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek NigamPublished: Wed, 31 May 2023 01:43 PM (IST)Updated: Wed, 31 May 2023 01:43 PM (IST)
ENG vs IRE: Joe Root के पास बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का शानदार मौका, आयरलैंड के खिलाफ बनाने होंगे बस इतने रन
Joe Root to complete 11000 test runs: जो रूट

नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। इंग्‍लैंड के स्‍टार बल्‍लेबाज जो रूट की नजरें एक बड़े रिकॉर्ड पर लगी हुई हैं। रूट टेस्‍ट क्रिकेट में 11,000 रन पूरे करने से केवल 52 रन दूर हैं। रूट 11000 रन पूरे करने वाले इंग्‍लैंड के दूसरे बल्‍लेबाज बन जाएंगे। इंग्‍लैंड के पूर्व कप्‍तान एलिस्‍टर कुक इस आंकड़ें को पार करने वाले पहले इंग्लिश बल्‍लेबाज हैं।

loksabha election banner

बता दें कि एलिस्‍टर कुक ने 2016 में भारत के खिलाफ चेन्‍नई टेस्‍ट में अपने टेस्‍ट करियर के 11,000 रन पूरे किए थे। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने 252 टेस्‍ट पारियों में इस आंकड़ें को पार किया था।

बता दें कि एलिस्‍टर कुक ने 161 टेस्‍ट में 33 शतक और 57 अर्धशतकों की मदद से 12,472 रन बनाए हैं। जो रूट ने अब तक 237 पारियों में 10948 रन बनाए हैं। 32 साल के रूट के पास सबसे तेज 11,000 टेस्‍ट रन पूरे करने वाले इंग्लिश बल्‍लेबाज बनने का मौका है।

जो रूट की कोशिश आयरलैंड के खिलाफ गुरुवार से शुरू होने वाले एकमात्र टेस्‍ट मैच में अर्धशतक जड़ते हुए इस उपलब्धि को अपने नाम करने की होगी। रूट फिर कुक से 14 पारी पहले ही 11,000 टेस्‍ट रन पूरे करने का रिकॉर्ड अपने नाम करेंगे। बता दें कि जो रूट ने अब तक 129 टेस्‍ट में 29 शतक और 57 अर्धशतकों की मदद से 10,948 रन बनाए हैं। उनकी औसत 50.22 और स्‍ट्राइक रेट 56.13 का रहा है।

याद दिला दें कि इंग्‍लैंड और आयरलैंड के बीच एकमात्र टेस्‍ट मैच गुरुवार से ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाएगा। इसके बाद इंग्‍लैंड की टीम ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज में हिस्‍सा लेगी। जो रूट का फॉर्म इंग्‍लैंड के लिए महत्‍वपूर्ण होगा क्‍योंकि वो टीम के बल्‍लेबाजी क्रम की रीढ़ माने जाते हैं।

इंग्‍लैंड के लिए सबसे ज्‍यादा टेस्‍ट रन बनाने वाले टॉप-5 बल्‍लेबाज

  • एलिस्‍टर कुक - 12472 रन
  • जो रूट - 10948 रन
  • ग्राहम गूच - 8900 रन
  • एलेक स्‍टीवर्ट - 8463 रन
  • डेविड गावर - 8231 रन

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.