दुबई, आइएएनएस। भारत की अनुभवी खिलाड़ी झूलन गोस्वामी महिला वनडे क्रिकेट में गेंदबाजों की रैंकिंग में एक बार फिर पहला स्थान हासिल करने में सफल रही हैं। महिला क्रिकेट की सबसे सफल गेंदबाजों में शुमार झूलन ने दो स्थान की छलांग के साथ आइसीसी की ताजा रैंकिंग में पहले स्थान पर कब्जा जमाया।
झूलन को हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में अच्छे प्रदर्शन का पुरस्कार मिला है। झूलन के पास अब पहले स्थान पर सबसे ज्यादा दिन बने रहने का रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका है। झूलन अब तक 1873 दिन पहले स्थान पर रही हैं। वह ऑस्ट्रेलिया की कैथरीन फिट्जपैट्रिक के रिकॉर्ड को तोड़ सकती हैं। कैथरीन 2113 दिनों तक पहले स्थान पर रही थीं।
भारत की एक और तेज गेंदबाज शिखा पांडे को भी रैंकिंग में फायदा हुआ है। शिखा 12 स्थान की छलांग के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गई हैं। नौ साल में ऐसा पहली बार हुआ है कि वनडे रैंकिंग में भारत की दो गेंदबाज शीर्ष-पांच में शामिल हैं। बल्लेबाजी में मिताली राज एक स्थान आगे बढ़ते हुए चौथे स्थान पर पहुंच गई हैं। स्मृति मंधाना पहले स्थान पर कायम हैं।
Posted By: Sanjay Savern
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप