Move to Jagran APP

संन्यास लेने के चार महीने बाद इस खिलाड़ी ने कर दिया है बड़ा कमाल

कैरेबियाई खिलाड़ियों का क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में धमाल आज भी जारी है।

By Shivam AwasthiEdited By: Published: Fri, 11 Aug 2017 09:52 PM (IST)Updated: Fri, 11 Aug 2017 09:54 PM (IST)
संन्यास लेने के चार महीने बाद इस खिलाड़ी ने कर दिया है बड़ा कमाल
संन्यास लेने के चार महीने बाद इस खिलाड़ी ने कर दिया है बड़ा कमाल

नई दिल्ली, [स्पेशल डेस्क]। क्रिकेट जगत में कुछ सितारे ऐसे भी हैं जिनकी उम्र तो बढ़ती है लेकिन जोश और जज्बे में कोई कमी नहीं आती। इन्हीं में एक नाम वेस्टइंडीज के 34 वर्षीय धुआंधार खिलाड़ी ड्वेन स्मिथ का भी है। स्मिथ ने इसी साल मार्च में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था लेकिन उनका जलवा अब भी जारी है। क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में उन्होंने आज बड़ी सफलता अपने नाम दर्ज कर ली है।

prime article banner

- जोरदार बल्लेबाज का कमाल

आइपीएल की तर्ज पर होने वाली वेस्टइंडीज की केरेबियन प्रीमियर लीग टी20 (सीपीएल) में बारबडोस ट्राइडेंट्स और सेंट लूसिया की टीमों के बीच मुकाबला था। मैच में बारबडोस ट्राइडेंट्स की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी तो उनके ओपनर ड्वेन स्मिथ ही थे। इस मैच से पहले स्मिथ को सिर्फ 31 रन चाहिए थे एक बड़ी कामयाबी हासिल करने के लिए। ये कामयाबी थी ट्वंटी20 क्रिकेट (सभी स्तर पर) में 7000 रन पूरे करने की। स्मिथ ने 27 गेंदों पर 36 रनों की धुआंधार पारी खेली और क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में सात हजारी बन गए।

- सिर्फ इन खिलाड़ियों के नाम दर्ज है ये रिकॉर्ड

विश्व क्रिकेट में सिर्फ चुनिंदा क्रिकेटर ही हैं जो ट्वंटी20 क्रिकेट में सात हजार रन पूरे करने में सफल रहे हैं। स्मिथ ऐसा करने वाले छठे खिलाड़ी बन गए हैं। स्मिथ का ये 299वां टी20 मैच था। आपको बता दें कि इन छह नामों में तीन खिलाड़ी वेस्टइंडीज के ही हैं। ये हैं वो खिलाड़ी जिन्होंने ट्वंटी20 क्रिकेट में 7000 रनों का आंकड़ा पार किया है..

1. क्रिस गेल (वेस्टइंडीज)- 298 मैचों में 10236 रन

2. ब्रेंडन मैकुलम (न्यूजीलैंड)- 290 मैचों में 8003 रन

3. डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया)- 236 मैचों में 7562 रन

4. कीरोन पोलार्ड (वेस्टइंडीज)- 379 मैचों में 7454 रन

5. ब्रेड हॉज (ऑस्ट्रेलिया)- 270 मैचों में 7338 रन

6. ड्वेन स्मिथ (वेस्टइंडीज)- 299 मैचों में 7005 रन

- भारत के खिलाड़ी कहां हैं?

अगर भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो इस सूची में जिस भारतीय बल्लेबाज का नाम सबसे ऊपर आता है वो हैं सुरेश रैना। रैना इस सूची में आठवें स्थान पर हैं। रैना ने 259 टी20 मैचों में 6872 रन बनाए हैं। रैना के ठीक बाद नौवें और दसवें स्थान पर भी दो भारतीय खिलाड़ी मौजूद हैं। नौवें पायदान पर हैं मौजूदा भारतीय कप्तान विराट कोहली जिनके नाम 220 मैचों में 6860 रन दर्ज हैं। वहीं दसवें नंबर पर हैं रोहित शर्मा जिन्होंने 253 मैचों में 6532 रन बनाए हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.