नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल शुरू होने में महज कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में कोलकाता नाइट राइडर्स को एक बड़ा झटका लग सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार कप्तान श्रेयस अय्यर शायद आईपीएल के शुरुआती कई मैचों से बाहर हो सकते हैं। श्रेयस ने सर्जरी न करवाने का फैसला लिया है। आईपीएल के पहले सात मैचों में उनका खेलना लगभग संदिग्ध लग रहा है।

हालांकि, अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें अपने पीठ की चोट से उबरने के लिए काफी समय तक आराम करना पड़ेगा। अपने इसी चोट के कारण वह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट में बल्लेबाजी नहीं कर पाए थे। साथ ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज से भी उन्हें बाहर होना पड़ा था। सर्जरी न कराने के फैसले से अय्यर के लिए वापसी की कोई निश्चित तिथि निर्धारित नहीं है।

रहेंगे मेडिकल स्टाफ की नजर में

बता दें कि वह आने वाले समय में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में बीसीसीआई के मेडिकल स्टाफ की निगरानी में रहेंगे। हालांकि, कोलकाता की टीम ने उम्मीद नहीं छोड़ी है। वह इस आईपीएल सीजन के आधे चरण से पहले अपने कप्तान की वापसी की उम्मीद कर रहे हैं। अय्यर की चोट के बारे में यह पता चला है कि उनकी रीढ़ की एक डिस्क में सूजन है, जिसके चलते एक तंत्रिका प्रभावित हुई है। इसी हिस्से की एक नस दाहिने पैर के साथ भी जुड़ी हुई है। इसके कारण श्रेयस को चलने में भी दिक्कत हो रही है।

केकेआर ढूंढ रहा विकल्प

कोलकाता फ्रेंचाइजी की प्रबंधन टीम ने श्रेयस की अनुपस्थिति में कप्तानी के विकल्प को चुनना शुरू कर दिया है। फिलहाल इस लिस्ट में दो नाम, सुनील नारायण और नितीश राणा को कप्तानी के रेस में सबसे आगे माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें- IPL Controversies: आईपीएल के इतिहास की वो लड़ाइयां, जिन्हें हमेशा किया जाता है याद

यह भी पढे़ं- IND vs AUS: सचिन-धोनी के स्पेशल क्लब में दर्ज हुआ Rohit Sharma का नाम, भारतीय कप्तान ने हासिल किया नया मुकाम

Edited By: Umesh Kumar