नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स टीम पिछले दिनों काफी चर्चा में आ गई थी क्योंकि इस टीम के फिजियो पहले कोविड पाजिटिव पाए गए थे और फिर एक खिलाड़ी भी इसके चपेट में आ गया था। अब एक बार फिर से दिल्ली टीम के हेड कोच रिकी पोंटिंग के परिवार का एक सदस्य पाजिटिव पाया गया है। इस खबर के सामने आने के बाद पोंटिंग के परिवार को आइसोलेशन में ले जाया गया है और उनकी अच्छी तरह से देखभाल की जा रही है।
रिकी पोंटिंग का भी दो बार टेस्ट किया गया जिसमें वो निगेटिव पाए गए, लेकिन टीम के हित को देखते हुए टीम मैनेजमेंट और मेडिकल टीम ने फैसला किया है कि उन्हें पांच दिनों तक आइसोलेशन में रहना होगा क्योंकि वो अपने परिवार के संपर्क में थे। रिकी पोंटिंग के आइसोलेशन में जाने के बाद वो राजस्थान रायल्स के खिलाफ होने वाले मैच में टीम के साथ नहीं रहेंगे। वहीं दिल्ली फ्रेंचाइजी ने मौजूदा हालात में पोंटिंग और उनके परिवार की निजता का सम्मान करने का अनुरोध किया है। वहीं बायो बबल में जितने भी लोग अब तक पाजिटिव पाए गए हैं उनकी स्थिति पर कड़ी नजर रखने के साथ-साथ उनका पूरा ख्याल रखा जा रहा है।
आइपीएल 2022 में रिषभ पंत की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स के अब तक के प्रदर्शन की बात करें तो ये मिला-जुला रहा है। इस टीम ने पंत की अगुआई में अब तक 6 मैच खेले हैं जिसमें से इसे तीन मैचों में जीत मिली है जबकि इतने ही मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। तीन जीत के साथ फिलहाल दिल्ली के 6 अंक हैं और अंक तालिका में ये टीम खबर लिखे जाने तक छठे स्थान पर मौजूद है। दिल्ली की टीम को अब अपना अगला यानी सातवां लीग मैच राजस्थान रायल्स के खिलाफ खेलना है।