Move to Jagran APP

IPL 2021: हेल्मेट पर लगी पैट कमिंस की बाउंसर, जबड़ा पकड़ मैदान पर बैठा बल्लेबाज

Pat Cummins bouncer has struck jos Buttler राजस्थान के ओपनर जोस बटलर कोलकाता के तेज गेंदबाज पैट कमिंस की गेंद तेज रफ्तार बाउंसर पर चोटिल हो गए। चोट ज्यादा गंभीर नहीं थी लेकिन मैच को लगभग 10 मिनट तक रोकना पड़ा।

By Viplove KumarEdited By: Published: Sat, 24 Apr 2021 10:15 PM (IST)Updated: Sun, 25 Apr 2021 07:19 AM (IST)
IPL 2021: हेल्मेट पर लगी पैट कमिंस की बाउंसर, जबड़ा पकड़ मैदान पर बैठा बल्लेबाज
पैट कमिंस की गेंद पर चोटिल हुए जोस बटलर- फोटो ट्विटर पेज BCCI /IPL

नई दिल्ली, जेएनएन। इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के 18वें मैच के दौरान राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेले जा रहे मैच के दौरान दूसरे ओवर में घटना हुई। राजस्थान के ओपनर जोस बटलर कोलकाता के तेज गेंदबाज पैट कमिंस की गेंद तेज रफ्तार बाउंसर पर चोटिल हो गए। चोट ज्यादा गंभीर नहीं थी लेकिन मैच को लगभग 10 मिनट तक रोकना पड़ा।

loksabha election banner

शनिवार को कोलकाता के तेज गेंदबाज पैट कमिंस की एक तेज रफ्तार गेंद राजस्थान के ओपनर जोस बटलर के हेल्मेट पर जा लगी। 1.5 ओवर की यह गेंद की रफ्तार 132 किलोमीटर प्रतिघंटा की थी जिससे बल्लेबाज कुछ देर के लिए असहज हो गए। मैच को तुरंत ही रोका गया और टीम के फीजियो मैदान पर दौड़कर पहुंचे। बटलर ने हेल्मेट उतारा तो वह मुश्किल में नजर आ रहे थे। उनके जबड़े में कुछ तकलीफ थी जिस वजह से वह बार बार उसे छुकर देख रहे थे।

फीजियो ने मुंह खुलवाकर उनको चेक किया, उन्होंने पानी पिया और फिर थोड़ी देर तक आराम किया और फिर मैच खेलने के लिए तैयार हो गए। बटलर को तकलीफ थी जिसकी वजह से उन्होंने हेल्मेट को बदलने को कहा। दूसरा हेल्मेट लाया गया उसकी ग्रील को तुरुस्त किया गया और फिर बटलर ने बल्लेबाजी शुरू कर दी। हालांकि वह अपनी पारी ज्यादा आगे नहीं बढ़ा पाए और 5 रन बनाकर आउट होकर वापस लौट गए।

टॉस हारने के बाद कोलकाता की टीम ने क्रिस मौरिस की शानदार गेंदबाजी के आगे 20 ओवर में 9 विकेट पर 133 रन ही बना पाई। 4 ओवर में मौरिस ने 23 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.