Move to Jagran APP

IPL 2020: विराट कोहली ने पांच महीने के बाद टीम के साथ किया अभ्यास, जमकर लगाए शॉट्स

IPL 2020 RCB के कप्तान विराट कोहली ने अपनी टीम के साथ जमकर प्रैक्टिस की और बेहतरीन लय में नजर आए।

By Sanjay SavernEdited By: Published: Sat, 29 Aug 2020 07:49 PM (IST)Updated: Sat, 29 Aug 2020 10:25 PM (IST)
IPL 2020: विराट कोहली ने पांच महीने के बाद टीम के साथ किया अभ्यास, जमकर लगाए शॉट्स
IPL 2020: विराट कोहली ने पांच महीने के बाद टीम के साथ किया अभ्यास, जमकर लगाए शॉट्स

दुबई, प्रेट्र। आइपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपनी टीम साथियों के साथ शनिवार को पहली बार अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया। कोहली ने अभ्यास सत्र का फोटो सोशल मीडिया में शेयर किया। क्वारंटाइन अवधि पूरी करने के बाद आरसीबी की टीम का यह पहला अभ्यास सत्र है। सत्र के दौरान कोहली ने रनिंग और बल्लेबाजी का अभ्यास किया।

loksabha election banner

उन्होंने इंस्टा पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि पिछली बार जब मैंने मैदान पर कदम रखा था तब से पांच महीने हो गए हैं। लगा कि नेट्स पर आए जैसे छह दिन ही हुए हैं। टीम के लड़कों के साथ पहला सत्र शानदार रहा।' आरसीबी के खिलाड़ी 21 अगस्त को दुबई पहुंच गए थे। सभी खिलाड़ी और स्टाफ दुबई में छह दिन क्वारंटाइन में रहे और कोविड-19 टेस्ट में कम से कम तीन बार निगेटिव आने के बाद अभ्यास सत्र से जुड़े। 

 

View this post on Instagram

Been 5 months since the last time I stepped onto the field. Felt like 6 days when I got into the nets 😃. Great first session with the boys 👊@royalchallengersbangalore

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli) on

यही नहीं विराट की टीम आरसीबी ने भी इसका वीडियो अपने आधिकारिक अकाउंट पर शेयर किया। ये इस टीम का पहला फुल ट्रेनिंग सेशन था। विराट बेशक पिछले कुछ महीनों से क्रिकेट से दूर थे, लेकिन इसके बावजूद वो बेहतरीन शॉट लगाते नजर आए। विराट की बल्लेबाजी देखकर ऐसा लग नहीं रहा था कि वो इतने दिनों से क्रिकेट से दूर थे।  

आपको बता दें कि आरसीबी की टीम 21 अगस्त को ही दुबई पहुंच गई थी। हालांकि विराट कोहली भी इसी दिन वहां पहुंचे, लेकिन वो अकेले ही चार्टर्ड प्लेन से दुबई पहुंचे थे। इसके बाद खिलाड़ी जरूरी छह दिनों की पृथकवास में थे। पृथकवास का समय पूरा होने के बाद आरसीबी के खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया। 
 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.