Move to Jagran APP

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत महिला टीम तीन वनडे मैचों की सीरीज वडोदरा में खेलेगी।

By Sanjay SavernEdited By: Published: Tue, 27 Feb 2018 04:01 PM (IST)Updated: Tue, 27 Feb 2018 09:18 PM (IST)
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान

 नई दिल्ली, जेएनएन। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम का एलान कर दिया गया है। इस सीरीज के लिए 15 सदस्यीय भारतीय महिला टीम की कमान मिताली राज के हाथों में सौंपी गई है। मिताली पिछले वर्ष खेले गए महिला विश्व कप में भी टीम की कप्तान थीं और इस टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था। 

loksabha election banner

भारतीय महिला टीम ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के उसकी धरती पर तीन वनडे मैचों की सीरीज में 2-1 से और पांच टी20 मैचों की सीरीज में 3-1 से हराया था। चौथा टी20 मुकाबला बारिश की वजह से नहीं खेला जा सका था। ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम भारत के खिलाफ 12 से 18 मार्च तक वडोदरा में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। इसके बाद टी20 ट्राई सीरीज खेली जाएगी। इस ट्राई सीरीज में भारत और ऑस्ट्रेलिया के अलावा इंग्लैंड तीसरी टीम होगी। इस ट्राई सीरीज में राउंड रोबिन सिस्टम के आधार पर दो टीमें फाइनल में पहुंचेंगी। इस सीरीज के सारे मुकाबले 22 से 31 मार्च तक मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सीनीयर तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी द. अफ्रीकी दौरे पर चोटिल हो गईं थी और इस वजह से वो इस टूर्नामेंट में शामिल नहीं हो पाएंगी। उनकी जगह टीम में 24 वर्षीय ऑलराउंडर सुकन्या परिदा को शामिल किया गया है। सुकन्या को नवंबर 2016 के बाद टीम में मौका मिला है।

वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम- 

मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंदाना, पूनम राउत, जेमिमाह रोड्रिग्स, वेदा कृष्णमूर्ति, मोना मेशराम, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), एकता बिष्ट, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे, सुकन्या परिदा, पूजा वस्त्रकार, दिप्ती शर्मा। 

India Women vs Australia Women ODI series fixtures (All matches at Reliance Stadium, Vadodara):

First ODI, March 12

Second ODI, March 15

Third ODI, March 18

T20 tri-series fixtures (All matches at Brabourne Stadium, Mumbai):

First T20: India vs Australia, March 22

First T20: England vs Australia, March 23

First T20: India vs England, March 25

First T20: India vs Australia, March 26

First T20: England vs Australia, March 28

First T20: India vs England, March 29

Final: March 31

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.