Move to Jagran APP

महिला क्रिकेटर मिताली राज ने साड़ी पहनकर खेली क्रिकेट, वीडियो हुआ वायरल

Mithali Raj played cricket wearing a sari मिताली राज के साड़ी पहनकर क्रिकेट खेलने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

By Sanjay SavernEdited By: Published: Thu, 05 Mar 2020 08:24 PM (IST)Updated: Thu, 05 Mar 2020 08:27 PM (IST)
महिला क्रिकेटर मिताली राज ने साड़ी पहनकर खेली क्रिकेट, वीडियो हुआ वायरल
महिला क्रिकेटर मिताली राज ने साड़ी पहनकर खेली क्रिकेट, वीडियो हुआ वायरल

नई दिल्ली, आइएएनएस। Mithali Raj played cricket wearing a sari: भारतीय क्रिकेटर मिताली राज के साड़ी पहनकर क्रिकेट खेलने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। मिताली ने एक विज्ञापन के लिए वीडियो शूट किया, जिसमें वह पारंपरिक भारतीय साड़ी में हैं और उन्होंने ग्लब्स पहने हैं, हेलमेट लगाया है और वह क्रिकेट मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरी हैं।

loksabha election banner

मिताली ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'हर साड़ी कभी भी आपको उसमें फिट होने के लिए नहीं कहती। एक साड़ी बहुत कुछ कहती है आपसे भी अधिक। चलिए, इस महिला दिवस पर एक अनमोल चीज की शुरुआत करते हैं। इस महिला दिवस पर अपनी शतरें पर जीना शुरू करते हैं।'

 

View this post on Instagram

Every saree talks more than you and I know! It never tells you to fit in, it makes you stand out. This Women's day, #StartSomethingPriceless and show the world that we can do it too. It's time you start living life #OnYourTerms. Follow @CitiIndia page for more inspiring stories of women living life on their own terms. @mastercardindia

A post shared by Mithali Raj (@mithaliraj) on

37 साल की मिताली राज दुनिया की पहली ऐसी महिला क्रिकेटर हैं जिन्होंने सबसे पहले 200 वनडे मैच खेले और वनडे क्रिकेट में सबसे पहले 6000 रन पूरे करने वाली भी वो पहली महिला क्रिकेटर हैं। मिताली का क्रिकेट करियर काफी शानदार रहा है। उन्होंने भारत के लिए 10 टेस्ट, 209 वनडे और 89 टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। 

दस टेस्ट मैचों में उन्होंने एक शतक के साथ 663 रन बनाए हैं और उनका बेस्ट स्कोर 214 रन रहा है। वहीं वनडे क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए खेले 209 वनडे मैचों में 50.64 की औसत से 6888 रन बनाए हैं। वनडे में उनके नाम पर कुल सात शतक और 53 अर्धशतक दर्ज हैं। वनडे क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 125 रन रहा है। वहीं 89 टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उन्होंने 2364 रन बनाए हैं और उनका बेस्ट प्रदर्शन नाबाद 97 रन रहा है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.