Move to Jagran APP

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट टीम का एलान, जानिए किस-किस को मिला मौका

इंग्लैंड के भारत दौरे के लिए टीम इंडिया का एलान हो गया है। इशांत शर्मा चिकनगुनिया से पूरी तरह ठीक होकर फिट हो गए हैं तो इस टीम में गौतम गंभीर को भी जगह दी गई है।

By Pradeep SehgalEdited By: Published: Wed, 02 Nov 2016 01:21 PM (IST)Updated: Thu, 03 Nov 2016 06:26 PM (IST)
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट टीम का एलान, जानिए किस-किस को मिला मौका

मुंबई। इंग्लैंड के भारत दौरे के लिए नौ नवंबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के लिये टीम इंडिया का चयन हो गया है। इस दौरे पर इंग्लिश टीम पांच टेस्ट मैच खेलेगी। तेज़ गेंदबाज इशांत शर्मा चिकनगुनिया से पूरी तरह ठीक होकर फिट हो गए हैं तो इस टीम में गौतम गंभीर को भी जगह दी गई है।

loksabha election banner

हार्दिक पांड्या को मिली टेस्ट टीम में जगह

इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले पहले दो मैचों के लिए भारतीय टीम का चयन हुआ है। जिसमें हार्दिक पांड्या को पहली बार टेस्ट टीम में जगह मिली है। इसके साथ ही रोहित शर्मा को चोट के चलते टीम में जगह नहीं मिली है। ओपनर के. एल. राहुल और शिखर धवन न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में चोटिल थे, और अनफिट होने की वजह से ही इन दोनों खिलाड़ियों को इंग्लैंड के खिलाफ मौका नहीं मिला है। तो इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज़ में मुरली विजय के साथ गौतम गंभीर ओपनिंग करते नज़र आएंगे।

इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम का एलान, देखें तस्वीरें

ऐसी दिखेगी टीम इंडिया

विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, गौतम गंभीर, अमित मिश्रा, आर. अश्विन, रविंद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, रिद्धिमान साहा, उमेश यादव, करूण नायर, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जयंत यादव ।

आज ही के दिन रोहित के तूफान में उड़ा था ऑस्ट्रेलिया, देखें तस्वीरें

#TeamIndia squad for first two Tests against England. @Paytm Test Cricket #INDvENG pic.twitter.com/9VZX6ETmHy

पहला टेस्ट-- 9 नवंबर-- राजकोट

दूसरा टेस्ट-- 17 नवंबर-- विशाखापट्टनम

तीसरा टेस्ट-- 26 नंवबर-- मोहाली

चौथा टेस्ट-- 8 दिसंबर-- मुंबई

पांचवां टेस्ट-- 16 दिसंबर-- चेन्नई

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.