Move to Jagran APP

इस भारतीय तेज गेंदबाज ने 19 रन देकर लिए 7 विकेट, विरोधी टीम सिर्फ 49 रन पर हो गई आउट

इस गेंदबाज ने 19 रन देकर 7 विकेट लिए और विरोधी टीम की कमर तोड़ दी।

By Sanjay SavernEdited By: Published: Sun, 06 Oct 2019 05:50 PM (IST)Updated: Sun, 06 Oct 2019 10:03 PM (IST)
इस भारतीय तेज गेंदबाज ने 19 रन देकर लिए 7 विकेट, विरोधी टीम सिर्फ 49 रन पर हो गई आउट
इस भारतीय तेज गेंदबाज ने 19 रन देकर लिए 7 विकेट, विरोधी टीम सिर्फ 49 रन पर हो गई आउट

 नई दिल्ली, जेएनएन। टीम इंडिया के लिए दो टी20 मैच खेल चुके पंजाब के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा (Samdeep Sharma) ने विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट 2019 (Vijay Hazare trophy tournament 2019) के एक मुकाबले में हरियाणा टीम पर कहर बरपा दिया। संदीप शर्मा की घातक गेंदबाजी के सामने हरियाणा की टीम ताश के पत्ते की तरह से बिखर गई और सिर्फ 49 रन पर सिमट गई। कमाल की बात तो ये रही कि पंजाब को जीत के लिए 50 रन का टारगेट मिला था, लेकिन इस टीम ने भी अपने 7 विकेट गंवा दिए थे पर आखिरकर इन्हें तीन विकेट से जीत मिली। 

loksabha election banner

संदीप शर्मा की घातक गेंदबाजी 

इस मैच में हरियाणा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हरियाणा टीम का ये फैसला गलत साबित हुआ और पूरी टीम 16.1 ओवर में सिर्फ 49 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। हरियाणा को इस कम स्कोर पर रोकने का पूरा श्रेय पंजाब के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा को गया। उन्होंने 8 ओवर में 19 रन देकर 7 विकेट लिए। संदीप का इकानॉमी रेट 2.38 का रहा और उन्होंने दो ओवर मेडन भी फेंके। हरियाणा की तरफ से नीतिन सैनी ने 22 और सुमित कुमार ने 13 रन की पारी खेली और दहाई का आंकड़ा छूने में कामयाब रहे। इनके अलावा टीम के अन्य बल्लेबाज 5 रन से स्कोर तक भी नहीं पहुंच पाए। संदीप के अलावा सिद्धार्थ कौल ने भी अच्छी गेंदबाजी की और तीन विकेट लिए। 

जीत के लिए पंजाब को करनी पड़ी मेहनत

हरियाणा की टीम बेशक 49 रन पर आउट हो गई और पंजाब को जीत के लिए सिर्फ 50 रन का लक्ष्य मिला, लेकिन पंजाब की टीम के लिए इस लक्ष्य तक पहुंचना आसान नहीं रहा। पंजाब की तरफ से टीम के ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने टिककर बल्लेबाजी की और नाबाद 22 रन बनाकर टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभाई। हरियाणा के गेंदबाजों ने भी पंजाब के बल्लेबाजों की हालत खराब कर दी। जैसे-तैसे ही पंजाब की टीम को जीत नसीब हुई। हरियाणा की तरफ से अजित चहल ने चार जबकि हर्शल पटेल ने दो विकेट लेकर विरोधी टीम को मुसीबत में डाल दिया था। 

बेशक इस मैच का परिणाम पंजाब के हक में रहा, लेकिन इस टीम की हालत खराब हो गई थी और इन्होंने भी 49 रन पर अपने सात विकेट गंवा दिए थे। पंजाब की टीम ने ये जीत 15.1 ओवर में सात विकेट खोकर हासिल कर ली और तीन विकेट से मैच जीत लिया। 

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.