Move to Jagran APP

इंग्लैंड के खिलाफ जीतने के लिए भारतीय गेंदबाजों को करनी होगी आक्रामक गेंदबाजी

इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर शिकंजा कसने के लिए भारतीय गेंदबाजों को आक्रामक गेंदबाजी करनी होगी।

By Sanjay SavernEdited By: Published: Fri, 27 Jul 2018 06:46 PM (IST)Updated: Sat, 28 Jul 2018 08:21 AM (IST)
इंग्लैंड के खिलाफ जीतने के लिए भारतीय गेंदबाजों को करनी होगी आक्रामक गेंदबाजी
इंग्लैंड के खिलाफ जीतने के लिए भारतीय गेंदबाजों को करनी होगी आक्रामक गेंदबाजी

अभिषेक त्रिपाठी, नई दिल्ली। इंग्लैंड की सरजमीं ही ऐसी है जहां पर टेस्ट बल्लेबाजों को धैर्य से और गेंदबाजों को आक्रामकता से खेलने की नसीहत दी जाती है। इस समय इंग्लैंड में पिछले दौरों की अपेक्षा ज्यादा गर्मी है लेकिन एक अगस्त से बर्मिघम में शुरू होने वाले टेस्ट मैच में पिच कैसी रहेगी इस पर अभी भी रहस्य बरकरार है। कई बार देखा गया है कि मेहमानों को चौंकाने के लिए मेजबान देश टेस्ट मैच में वनडे, टी-20 और अभ्यास मैच से बिलकुल विपरीत पिच देता है।

loksabha election banner

भारतीय टीम की गेंदबाजी की बात करें तो उसमें तेज गेंदबाज के तौर पर इशांत शर्मा, उमेश यादव, मुहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और शार्दुल ठाकुर शामिल हैं जबकि स्पिनर के तौर पर रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा हैं। हार्दिक पांड्या तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के तौर पर टीम का हिस्सा हैं। हालांकि जसप्रीत बुमराह अनफिट होने के कारण पहले मैच में नहीं खेलेंगे जबकि भारत के सबसे बड़े स्विंग मास्टर भुवनेश्वर कुमार चोटिल होने के कारण शुरुआती तीन मैचों के लिए घोषित टीम से ही बाहर हैं। इंग्लैंड में भारतीय टीम की गेंदबाजी को लेकर दैनिक जागरण ने चाइनामैन कुलदीप यादव के कोच कपिल देव पांडेय और इशांत शर्मा के कोच श्रवण कुमार से बात की। दोनों का ही कहना था कि भारतीय गेंदबाजों को आक्रामक होकर विकेट हासिल करने के लिए जाना चाहिए।

इशांत होंगे मुख्य गेंदबाज

श्रवण ने कहा कि भुवनेश्वर कुमार टीम में नहीं हैं और बुमराह पहले टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे। इशांत ही टीम के मुख्य गेंदबाज होंगे। अगर पिच पर घास होगी तो टॉस जीतने वाली टीम को फायदा मिलेगा। इशांत इंग्लैंड में पहले भी खेलकर प्रदर्शन कर चुके हैं। वह काफी अनुभवी गेंदबाज हैं और उन्हें पता है कि कैसे गेंदबाजी करना है। इशांत की अच्छी आदत यह है कि वह परिस्थितियों के हिसाब से खुद को ढालकर दिमाग से गेंदबाजी करते हैं। वह आइपीएल में नहीं था इसलिए वह उस समय काउंटी में खेला जिसके कारण उसे वहां इस सत्र में खेलने का अतिरिक्त अनुभव है। यह सब चीजें काम आती हैं। मुझे लगता है कि उसे वहां ज्यादा दिक्कत नहीं आएगी बल्कि वह इंग्लिश बल्लेबाजों के लिए दिक्कत खड़ी करेगा। इशांत पहले से ज्यादा अनुभवी हैं और सटीक गेंद डाल रहे हैं। गेंदबाजी में जैसे-जैसे अनुभव बढ़ता है आप ज्यादा दिमाग लगाकर गेंद फेंकने लगते हो। इशांत को इस टीम में सबसे ज्यादा गेंदबाजी करने का अनुभव है।

उमेश की तेजी काम आएगी

श्रवण ने कहा कि जहां तक मुझे पता है कि शमी भी शत प्रतिशत फिट नहीं है। वह शारीरिक तौर पर नहीं बल्कि मानसिक तौर पर परेशान होंगे। अगर दो तेज गेंदबाज और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को खिलाने की योजना हो तो ऐसे में शमी पर उमेश को वरीयता देनी चाहिए। इंग्लैंड के पास अपरहैंड तो होता ही है उसमें कोई बात नहीं है। उनकी बल्लेबाजी जो रूट, मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर, एलिस्टेयर कुक, डेविड मलान और बेन स्टोक्स जैसे बल्लेबाजों पर निर्भर है। यहां पर यह ध्यान रखना होगा कि उमेश लेंथ बॉल डालें। अगर लेंथ बॉल डालेंगे तो स्विंग होगी। शॉर्ट गेंद पर स्विंग बिलकुल नहीं मिलती। वह जितना गेंद को आगे डालेंगे उतना फायदा मिलेगा। उमेश के पास गजब की तेजी है। उनकी शारीरिक संरचना शानदार है। इंग्लैंड में मौसम जल्दी-जल्दी बदलता है, ऐसे में कप्तान को भी हिसाब से गेंदबाजी परिवर्तन कराने होंगे।

शमी या पांड्या

कप्तान और टीम प्रबंधन तय करेगा कि टीम को किस संयोजन से खिलाना है। पिच और परिस्थितियों को देखकर ही यह फैसला लिया जाएगा। हार्दिक पांड्या को खिलाने का फायदा यह है कि भारत के पास एक अतिरिक्त बल्लेबाज हो जाता है। उनकी गेंदों में विविधता भी है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भी विकेट लिए थे। जहां तक शमी की बात है तो वह भी लंबी गेंद फेंकते हैं। हालांकि वह स्विंग से ज्यादा रिवर्स स्विंग कराने में माहिर हैं लेकिन इंग्लैंड में ड्यूक की लाल गेंद पर रिवर्स स्विंग कराना काफी मुश्किल काम है।

कुलदीप होंगे तुरुप का इक्का

भारत के खिलाफ सनथ जयसूर्या, सईद अनवर, एडम गिलक्रिस्ट, मैथ्यू हेडन और एंडी फ्लॉवर जैसे बायें हाथ के बल्लेबाजों ने हमेशा ही तहलका मचाया है और इंग्लैंड की वर्तमान टेस्ट टीम में एलिस्टेयर कुक, मलान, बेन स्टोक्स, कीटन जेनिंग्स और मोइन अली जैसे बायें हाथ के बल्लेबाज शामिल हैं लेकिन इनके खिलाफ चाइनामैन कुलदीप तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं। कुलदीप के कोच कपिल ने कहा कि बायें हाथ के बल्लेबाजों के लिए चाइनामैन गेंद खतरनाक होती है। बायें हाथ से गेंदबाजी करने वाले कुलदीप की चाइनामैन गेंद बायें हाथ के बल्लेबाज के लिए बाहर की तरफ निकलती है। वह उनके लिए लेग ब्रेक जैसी होगी जबकि जब वह गुगली फेंकेगा तो गेंद बायें हाथ के बल्लेबाजों के लिए ऑफ ब्रेक का काम करेगी, यानि अंदर आएगी। वहीं दूसरे छोर से जब दायें हाथ के स्पिनर अश्विन ऑफ ब्रेक फेंकेंगे तो वह बायें हाथ के बल्लेबाज के लिए लेग ब्रेक का काम करेगी और बाहर की तरफ निकलेगी। ऐसे में दोनों तरफ से दबाव पड़ेगा और फिर इंग्लैंड के बल्लेबाजों को यह तय करना होगा कि वह इनमें से किस पर रन बनाएं। रन बनाने के प्रयास में हमें विकेट मिलेंगे। वनडे और टी-20 की अपेक्षा टेस्ट में कुलदीप ज्यादा मारक हो जाते हैं क्योंकि वह पांच दिनी क्रिकेट में सारी गेंद फेंक सकते हैं। वनडे और टी-20 में तो क्षेत्ररक्षण की बाध्यताएं होती हैं लेकिन टेस्ट में आप तीन स्लिप, गली, शॉर्ट लेग, सिली प्वांइट लगा सकते हैं। ऐसे में कुलदीप ज्यादा खतरनाक हो जाते हैं।

जडेजा से ज्यादा विविधता अश्विन में

कपिल ने कहा कि रवींद्र जडेजा बायें हाथ के आर्थोडॉक्स गेंदबाज हैं। उनमें बहुत ज्यादा विविधता नहीं है जबकि अश्विन ने हाल ही में ऑफ ब्रेक से ज्यादा लेग ब्रेक पर काम किया है। अश्विन अब लेग ब्रेक भी फेंकने लगे हैं। ऐसे में यह जोड़ी बायें हाथ के बल्लेबाजों के साथ दायें हाथ के बल्लेबाजों पर भी दबाव बना सकती है। जहां कुलदीप चाइनामैन, गुगली के साथ फ्लिपर भी फेंकते हैं तो वहीं अश्विन की नई खूबी भारतीय आक्रमण को और मजबूत करेगी। अश्विन दायें हाथ के बल्लेबाज के सामने ज्यादा लेग ब्रेक फेंकेंगे।

स्विंग नहीं तो भारत को फायदा

इंग्लैंड दौरे पर भारत के मुख्य गेंदबाज इशांत के कोच श्रवण ने कहा कि लगातार यह बताया जा रहा है कि इंग्लैंड में गर्मी पड़ रही है। वहां का तापमान ऊपर है ऐसे में वहां बहुत ज्यादा स्विंग मिलेगी इस पर संशय है। सीमित ओवरों की सीरीज में भुवनेश्वर कुमार ने एक मैच खेला था जिसमें उनकी गेंद सीधी-सीधी जा रही है। अगर गेंद स्विंग नहीं हुई तो इंग्लैंड को नुकसान होगा। हमारे गेंदबाज को गर्मी और हल्की गर्मी में गेंदबाजी करने की आदत है। इंग्लैंड ने परिस्थितियों को देखते हुए ही टीम में मोइन अली के साथ आदिल राशिद को भी रखा है। उन्हें पता है कि अगर परिस्थितियां स्पिनरों के मुफीद हुई तो ये दोनों स्पिनर काम आएंगे। हालांकि ऐसी स्थिति में भारत को ज्यादा फायदा रहेगा। जहां तक संयोजन की बात है तो ये टीम प्रबंधन पिच देखने के बाद ही तय करेगा कि उसे तीन तेज गेंदबाज, दो स्पिनर या तीन गेंदबाज, एक ऑलराउंडर व एक स्पिनर के साथ उतरना है।

स्पिनरों को यह करना होगा

अगर गर्मी ज्यादा पड़ती है और पिच पर दरारें दिखती हैं तो अश्विन और कुलदीप को उछाल मिलेगा। ऐसे में शॉर्ट लेग और सिली प्वाइंट पर फील्डर लगाकर कैच करवाने के लिए जाना चाहिए। अच्छी बात यह है कि इन दोनों ही स्पिनरों को टर्न मिलता है। जो रूट के अलावा एक और दो खिलाड़ी ही ऐसे हैं जिन्होंने कुलदीप को खेला है। कुक और बाकी खिलाडि़यों को उन्हें खेलने और समझने में काफी दिक्कत आएगी। भारतीय स्पिनरों को ध्यान रखना होगा कि विकेट कैसी भी हो गेंद को सही टप्पे और लाइन पर फेंकें। फ्लाइट गेंद गुड लेंथ के आसपास फेंके और बल्लेबाजों को ड्राइव के लिए व शॉट खेलने के लिए मजबूर करें। बल्लेबाजों को आउट करने के लिए जाएं और आक्रामक गेंदबाजी करें। डिफेंसिव गेंदबाजी से कोई फायदा नहीं होगा। फील्डर और कप्तान का सहयोग महत्वपूर्ण होगा।

गेंदबाजों का प्रदर्शन

टेस्ट में ओवरऑल प्रदर्शन

गेंदबाज, मैच, पारी, गेंद, रन, विकेट, पारी में सर्वश्रेष्ठ, मैच में सर्वश्रेष्ठ, औसत, 5, 10

इशांत शर्मा, 82, 146, 15672, 8456, 238, 7/74, 10/108, 35.52, 07, 01

मुहम्मद शमी, 30, 58, 5634, 3180, 110, 5/28, 9/118, 28.90, 03, 00

उमेश यादव, 37, 72, 5976, 3599, 103, 5/93, 7/103, 34.94, 01, 00

आर अश्विन, 58, 109, 16633, 8010, 316, 7/59, 13/140, 25.34, 26, 07

रवींद्र जडेजा, 36, 69, 10179, 3952, 171, 7/48, 10/154, 23.11, 09, 01

कुलदीप यादव, 02, 04, 348, 187, 09, 4/40, 5/96, 20.77, 00, 00

हार्दिक पांड्या, 07, 13, 552, 281, 07, 2/27, 3/80, 4014, 00, 00

2014 दौरे पर प्रदर्शन

गेंदबाज, मैच, पारी, ओवर, रन, विकेट, पारी में सर्वश्रेष्ठ, मैच में सर्वश्रेष्ठ, औसत, 5, 10

इशांत शर्मा, 03, 04, 115, 381, 14, 7/74, 7/135, 27.21, 01, 00

मुहम्मद शमी, 03, 05, 96, 366, 05, 2/128, 2/91, 73.20, 00, 00

रवींद्र जडेजा, 04, 06, 156, 420, 09, 3/52, 5/205, 46.66, 00, 00

आर अश्विन, 02, 02, 35.3, 101, 03, 3/72, 3/72, 33.66, 00, 00


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.