नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। नया साल स्पोर्ट्स इंवेंट्स से भरा रहेगा। साल 2023 में चार विश्व कप खेले जाएंगे। इसके अलावा पहली बार महिलाओं का अंडर-19 वर्ल्ड कप और विमेंस IPL होंगे। वहीं, भारत ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप, हॉकी वर्ल्ड कप, वर्ल्ड बॉक्सिंग और शूटिंग वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा।
हॉकी और क्रिकेट वर्ल्ड कप का मेजबान होगा भारत
भारत इस साल 4 बड़े वर्ल्ड टूर्नामेंट और एक एशियन चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा। जनवरी में हॉकी वर्ल्ड कप, मार्च में विमेन वर्ल्ड बॉक्सिंग, अगस्त में शूटिंग वर्ल्ड कप और अक्टूबर-नवंबर में क्रिकेट वर्ल्ड कप होगा। हर 4 साल में होने वाला हॉकी वर्ल्ड कप इस साल भारत में होगा। टूर्नामेंट 13 से 29 जनवरी तक ओडिशा के भुवनेश्वर और राउरकेला में आयोजित होगा। 16 टीमों को 4 अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया है। टीम इंडिया, इंग्लैंड, स्पैन और वेल्स के साथ ग्रुप D में है।
ICC मेंस क्रिकेट विश्व कप का 13वां संस्करण की मेजबानी भारत करेगा। भारत ने इससे पहले 1987, 1996 और 2011 में भी क्रिकेट वर्ल्ड कप की मेजबानी की थी। अभी इसका शेड्यूल नहीं जारी किया गया है, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि, नवंबर महीने में इसका आयोजन किया जा सकता है।
अंडर-19 विमेंस वर्ल्ड कप
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) पहली बार महिलाओं का अंडर-19 विमेंस वर्ल्ड कप आयोजित कराने जा रहा है। टी-20 फॉर्मेट का यह वर्ल्ड कप 14 से 29 जनवरी के बीच साउथ अफ्रीका में खेला जाएगा। 16 टीमों के बीच कुल 41 मैच खेले जाएंगे। टीम इंडिया मेजबान साउथ अफ्रीका, स्कॉटलैंड और UAE की अंडर-19 टीम के साथ ग्रुप-D में है। भारतीय टीम का नेतृत्व शेफाली वर्मा करेंगी। वहीं, रिचा घोष उपकप्तान होंगी।
पहली बार होगा महिला आईपीएल
BCCI ने 2023 में पहली बार महिलाओं की इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) आयोजित करने जा रहा है। 2018 से विमेन IPL के नाम पर चैलेंजर्स ट्रॉफी जरूर आयोजित की जा रही है। लेकिन, इसमें 4 ही मैच होते थे और विमेन प्लेयर्स को ज्यादा मौके नहीं मिलते थे। वहीं, पहली बार होने जा रहा महिला आईपीएल में 5 टीमों को शामिल किया जाएगा। टूर्नामेंट 5 से 26 मार्च के बीच प्रस्तावित है। जिसमें करीब 25 से ज्यादा मैच होंगे।