Move to Jagran APP

Ind vs Zim 1st ODI Weather Report: पहले वनडे में कैसा रहेगा मौसम और पिच का मिजाज

बारिश को कोई आसार नहीं है और मौसम के साफ रहने की संभावना है। टॉस के वक्त से ही धूप खिले रहने की संभावना जताई गई है। पूर्वानुमान के मुताबिक मुकाबले के दौरान तापमान 19 डिग्री सेल्सियस से 27 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।

By Viplove KumarEdited By: Published: Thu, 18 Aug 2022 09:35 AM (IST)Updated: Thu, 18 Aug 2022 09:35 AM (IST)
Ind vs Zim 1st ODI Weather Report: पहले वनडे में कैसा रहेगा मौसम और पिच का मिजाज
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी (फोटो ट्विटर पेज)

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। भारतीय टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में आज दोपहर खेलने उतरेगी। केएल राहुल चोट के बाद वापसी कर रहे हैं और कप्तानी की जिम्मेदारी भी उनके हाथों में ही होगी। अपने घर पर खेलते हुए जिम्बाब्वे ने पिछली सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था लिहाजा भारत को सावधान रहने की जरूरत है। इस मुकाबले से पहले जान लेते हैं पिच और मौसम का मिजाज।

loksabha election banner

पिच का मिजाज

हरारे में जिस मैदान पर भारत और जिम्बाब्वे की टीमें आमने सामने होंगी वहां पिच बल्लेबाजों की मददगार मानी जाती है। तेज गेंदबाज को भी शुरुआती ओवर्स में फायदा मिलने की उम्मीद है। पहले वनडे में औसत स्कोर 280-290 रन के आसपास रह सकता है। हरारे स्पोर्ट्स क्लब में भारत और जिम्बाब्वे के बीच कुल 16 वनडे खेले जिसमें भारत ने 14 और जिम्बाब्वे ने 2 मैच जीते।

कैसा रहेगा आज मौसम

भारतीय टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ गुरुवार को हरारे में पहले वनडे में खेलने उतरेगी। मैच के दिन यहां मौसम को लेकर किसी तरह की चिंता नहीं है। बारिश को कोई आसार नहीं है और मौसम के साफ रहने की संभावना है। टॉस के वक्त से ही धूप खिले रहने की संभावना जताई गई है। पूर्वानुमान के मुताबिक मुकाबले के दौरान तापमान 19 डिग्री सेल्सियस से 27 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

शिखर धवन, शुभमन गिल, केएल राहुल (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, दीपक हुड्डा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, कुलदीप यादव।

जिम्बाब्वे की संभावित प्लेइंग इलेवन

मिल्टन शुंबा, इनोसेंट काया, ताकुदजवानाशे कैतानो, रेजिस चकबवा (कप्तान), सिकंदर रजा, वेस्ले माधवारे, रयान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, डोनाल्ड तिरिपानो, विक्टर न्याउची, रिचर्ड नगारवा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.