Move to Jagran APP

रोहित शर्मा ने लगाया वनडे करियर का 28वां शतक, लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी

India vs West Indies वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में रोहित शर्मा ने धैर्यभरी पारी खेलते हुए शतक जड़ा।

By Sanjay SavernEdited By: Published: Wed, 18 Dec 2019 03:55 PM (IST)Updated: Wed, 18 Dec 2019 05:33 PM (IST)
रोहित शर्मा ने लगाया वनडे करियर का 28वां शतक, लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी
रोहित शर्मा ने लगाया वनडे करियर का 28वां शतक, लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी

नई दिल्ली, जेएनएन। Ind vs WI: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने चेन्नई में खेले गए पहले वनडे की कसर विशाखापत्तनम में पूरी कर दी। रोहित ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में अपने वनडे करियर का 28वां शतक लगाया। ये रोहित शर्मा का 220वां वनडे मैच है और उन्होंने विशाखापत्तनम में दर्शकों का जमकर मनोरंजन करते हुए अपने वनडे करियर का ये अहम पड़ाव हासिल किया। 

loksabha election banner

रोहित का 28वां शतक

रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के विरुद्ध विशाखापत्तनम में बेहद धैर्यभरी पारी खेली। उन्होंने अपने शॉट लगाने में कोई जल्दबाजी नहीं दिखाया और खराब गेंदों को बाउंड्री के पार पहुंचाने में कोई कसर नहीें छोड़ी। रोहित ने अपना ये शतक 107 गेंदों पर पूरा किया। अपनी इस शतकीय पारी में उन्होंने 11 चौके व 2 छक्के लगाए। रोहित ने इस मुकाबले में पारी की शुरुआत केएल राहुल के साथ ही और पहले विकेट के लिए शानदार साझेदारी की। इस मैच में पहले विकेट के लिए केेएल राहुल और रोहित शर्मा के बीच 227 रन की साझेदारी हुई। रोहित शर्मा ने इस मैच में 138 गेंदों पर 159 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने 17 चौके व पांच छक्के लगाए। 

रोहित ने वार्नर व गांगुली की बराबरी

साल 2019 में ये रोहित शर्मा का 7वां वनडे शतक था। अब एक साल में सबसे ज्यादा वनडे में शतक लगाने के मामले में उन्होंने डेविड वार्नर और सौरव गांगुली की बराबरी कर डाली। गांगुली और वार्नर ने साल 2000 और 2016 में वनडे में सात-सात शतक लगाए थे। इस मामले में पहले स्थान पर सचिन हैं जिन्होंने 1998 में कुल 9 शतक लगाए थे। 

Most ODI 100s in a calendar year:

-9 Sachin Tendulkar (1998)

-7 Sourav Ganguly (2000)

-7 David Warner (2016)

-7 ROHIT SHARMA (2019)

रोहित ने जयसूर्या की बराबरी की और हाशिम अमला को पीछे छोड़ा

रोहित शर्मा का वनडे में ये 28वां शतक था। इस मामले में उन्होंने श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज सनथ जयसूर्या की बराबरी कर डाली। इसके अलावा उन्होंने हाशिल अमला को पीछे छोड़ दिया जिनका वनडे में 27 शतक था। वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में रोहित अब जयसूर्या का साथ संयुक्त तौर पर चौथे स्थान पर आ गए हैं। अब उनसे आगे रिकी पोंटिंग, विराट कोहली व सचिन तेंदुलकर हैं। 

Most one day 100s:

49 - Sachin Tendulkar

43 - Virat Kohli

30 - Rickey Ponting

28* - Rohit Sharma

28 - Sanath Jayasuriya

27- Hashim Amla

2017 के बाद विराट को पीछे छोड़ा

साल 2017 के बाद वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज रोहित शर्मा बन गए। उन्होंने विराट कोहली को पीछे छोड़ा। साल 2017 के बाद वनडे में ये उनका 18वां शतक था। 

Most ODI 100s since the start of 2017:

-18 - ROHIT SHARMA

-17 - Virat Kohli

-9 - Jonny Bairstow

-8 - Dhawan/Babar/Finch/Root

वनडे में भारत के लिए चौथी सबसे बड़ी साझेदारी

विराट व राहुल ने पहले विकेट के लिए 227 रन की साझेदारी की जो भारत की तरफ से पहले विकेट के लिए चौथी सबसे बड़ी साझेदारी साबित हुई। 

Highest opening partnerships for India (ODIs)

-258 Tendulkar - Ganguly vs Ken 2001

-252 Tendulkar - Ganguly vs SL 1998

-231 Dhawan - Rahane vs SL 2014

-227 ROHIT - RAHUL vs WI 2019


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.