Move to Jagran APP

Ind vs Ban: रिषभ पंत की अनुभवहीनता सामने आई, स्टंप किया पर बल्लेबाज नहीं हुआ आउट

Ind vs Ban रिषभ पंत की गलती की वजह से लिटन दास स्टंप आउट होकर भी आउट नहीं हुए।

By Sanjay SavernEdited By: Published: Thu, 07 Nov 2019 07:52 PM (IST)Updated: Thu, 07 Nov 2019 07:52 PM (IST)
Ind vs Ban: रिषभ पंत की अनुभवहीनता सामने आई, स्टंप किया पर बल्लेबाज नहीं हुआ आउट
Ind vs Ban: रिषभ पंत की अनुभवहीनता सामने आई, स्टंप किया पर बल्लेबाज नहीं हुआ आउट

 नई दिल्ली, जेएनएन। Ind vs Ban: भारत व बांग्लादेश के बीच राजकोट टी 20 मुकाबले की पहली पारी में एक ऐसा वाकया हुआ जिसे देखकर लगा कि रिषभ पंत (Rishabh Pant) का अभी काफी कुछ सीखने की जरूरत है। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहली पारी की शुरुआत पांच ओवर में बांग्लादेश के ओपनर बल्लेबाज लिटन दास (Liton Das) और मो. नईम ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए स्कोर को 41 रन तक पहुंचा दिया था। विकेट ना मिलता देखकर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पावरप्ले के छठे ओवर में गेंदबाजी के लिए युजवेंद्र चहल को बुलाया। 

loksabha election banner

छठे ओवर की तीसरी ही गेंद पर चहल ने बांग्लादेश के ओपनर बल्लेबाज लिटन दास को स्टंप आउट करवा दिया और टीम इंडिया जश्न में डूब गई, लेकिन भारतीय टीम की खुशी ज्यादा देर तक कायम नहीं रह पाई। दरअसल फील्ड अंपायर ने इस गेंद पर आउट का फैसला नहीं दिया और उन्होंने रिषभ के गेंद को पकड़ने पर आपत्ति जताते हुए फैसला तीसरे अंपायर पर छोड़ दिया। 

तीसरे अंपायर ने जब रीप्ले किया तो उन्होंने देखा कि रिषभ पंत ने गेंद को गलत तरीके से पकड़ा था। रीप्ले में दिख रहा था कि रिषभ ने गेंद को स्टंप के पार करने से पहलेे ही यानी क्रीज के अंदर से ही पकड़ लिया था। इसके बाद अंपायर ने इस गेंद को नो बॉल करार दिया और लिटन दास आउट होने से बच गए। जिस वक्त ये घटना घटी उस वक्त लिटन दास 14 गेंदों पर 17 रन बनाकर खेल रहे थे तो वहीं बांग्लादेश का स्कोर 44 रन था। इस घटना के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी काफी मायूस नजर आए खासतौर पर रिषभ पंत को अपनी गलती का अहसास हुआ और वो बेहद निराश दिखे। 

हालांकि बाद में  इस मैच में लिटन दास को 29 रन के स्कोर पर रिषभ पंत ने ही रन आउट किया। लिटन दास ने 21 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 29 रन बनाए। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.