नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। टी20 विश्व कप में गुरुवार को खेले गए मैच में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 33 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ग्रुप-2 के प्वाइंट्स टेबल में उलफेर हुआ है। पाकिस्तान 4 प्वाइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। भारत अब भी टॉप पर बना हुआ है।

बता दें कि बारिश ने इस मैच में भी अपना असर दिखाया है। डकवर्थ लुईस नियम के तहत साउथ अफ्रीका के सामने 14 ओवर में 142 रन का लक्ष्य था लेकिन टीम केवल 108 रन ही बना सकी। पाकिस्तान ने इस जीत के साथ ही सेमीफाइनल की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा है।

शादाब और इफ्तिखार ने खेली शानदार पारी

इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका के सामने 186 रन का लक्ष्य रखा था। पाकिस्तान की तरफ से शादाब खान ने 22 गेंद पर 52 तो इफ्तिखार अहमद ने 35 गेंद पर 51 रन की पारी खेली। इस जीत के बाद पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद भी फिलहाल बनी हुई है। भले ही पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता कठिन है, लेकिन फिलहाल असंभव नहीं है।

आखिर कैसे पहुंच सकती है पाकिस्तान टीम सेमीफाइनल में

अगर पाकिस्तान टीम बांग्लादेश के खिलाफ जीत जाती है और दक्षिण अफ्रीका नीदरलैंड के खिलाफ हार जाता है। इसके अलावा अगर बारिश की वजह से नीदरलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला रद हो जाता है तो पाकिस्तान सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगा। वहीं, अगर पाकिस्तान, बांग्लादेश के खिलाफ जीतता है और भारत जिम्बाब्वे के खिलाफ बड़े अंतर से हार जाता है तो नेट रन रेट की वजह से प्वाइंट टेबल में भारत, पाकिस्तान के नीचे चला जाएगा।

यह भी पढ़ें: T20 WC Points Table: साउथ अफ्रीका से जीत के बाद पाकिस्तान ने प्वाइंट्स टेबल में लगाई छलांग, इस नंबर पर पहुंचा

Edited By: Piyush Kumar