Move to Jagran APP

ICC Rankings: सेमीफाइनल हारने के बाद विराट, रोहित और बुमराह को हुआ रैंकिंग में घाटा

ICC Rankings वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में हारने के बाद विराट कोहली रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह को रैंकिंग में कई अंकों का घाटा हुआ है।

By Vikash GaurEdited By: Published: Tue, 16 Jul 2019 01:49 PM (IST)Updated: Tue, 16 Jul 2019 01:49 PM (IST)
ICC Rankings: सेमीफाइनल हारने के बाद विराट, रोहित और बुमराह को हुआ रैंकिंग में घाटा
ICC Rankings: सेमीफाइनल हारने के बाद विराट, रोहित और बुमराह को हुआ रैंकिंग में घाटा

लंदन, प्रेट्र। ICC ODI Rankings: भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह सोमवार को जारी आईसीसी की ताजा बल्लेबाजी और गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए हैं। भारतीय टीम आईसीसी विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। सेमीफाइनल में विराट को खराब प्रदर्शन के लिए कई अंक गंवाने पड़े हैं।

loksabha election banner

रविवार को लॉ‌र्ड्स के मैदान पर खेले गए रोमांचक फाइनल के बाद चैंपियन इंग्लैंड और उपविजेता न्यूजीलैंड के खिला़ि़डयों को ताजा रैंकिंग में फायदा हुआ। इस रैंकिंग में सेमीफाइनल और फाइनल के प्रदर्शन को शामिल किया गया। बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष-दो स्थान पर कोहली और रोहित शर्मा हैं। जबकि गेंदबाजों में शीर्ष-10 में बुमराह इकलौते भारतीय है।

विश्व कप में मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे केन विलियमसन ने सेमीफाइनल के बाद करियर का सर्वश्रेष्ठ 799 रेटिंग अंक हासिल किए। फाइनल के बाद हालांकि उनके नाम 796 अंक रहे और वह हमवतन रॉस टेलर के बाद छठे स्थान पर हैं। इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स करियर के सर्वश्रेष्ठ 694 अंक के साथ बल्लेबाजी की सूची में 20वें स्थान पर पहुंच गए।

जेसन रॉय सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 65 गेंद में 85 रन के बूते पहली बार शीर्ष-10 में जगह बनाने में सफल रहे। बल्लेबाजों की रैंकिंग में रवींद्र जडेजा ने 24 स्थानों का सुधार किया। वह 108वें स्थान पर आ गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ और विकेटकीपर एलेक्स कैरी क्रमश: 29वें और 32वें स्थान पर है।

गेंदबाजों की रैंकिंग में इंग्लैंड के क्रिस वोक्स करियर के सर्वश्रेष्ठ 676 रेटिंग अंक के साथ सातवें पायदान पर आ गए। उनकी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हालांकि छह है, जहां वह अप्रैल 2017 में पहुंचे थे। विश्व कप 2019 में 20 विकेट लेने वाले जोफ्रा आर्चर पहली बार शीषर्ष 30 में पहुंच गए। सेमीफाइनल और फाइनल में दमदार प्रदर्शन करने वाले न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी एक बार फिर शीर्ष-10 में पहुंच गए।

बांग्लादेश के शाकिब अल हसन ऑलराउंडरों की रैंकिंग में करियर के सर्वश्रेष्ठ 319 अंक के साथ शीर्ष-पर बने हुए हैं। इसके अलावा बेन स्टोक्स दूसरे नंबर पर बने हुए हैं। फाइनल में अच्छे अंक हासिल कर उनकी स्थिति मजबूत है। टीम रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज इंग्लैंड ने विश्व कप में जीत के बाद भारत पर अपनी बढ़त तीन अंक की कर ली।

बल्लेबाजों की रैंकिंग

बल्लेबाज, टीम, रेटिंग

विराट कोहली, भारत, अब 886 - पहले 891

रोहित शर्मा, भारत, अब 881 - पहले 885

बाबर आजम, पाकिस्तान, 827

फाफ डुप्लेसिस, दक्षिण अफ्रीका, 820

रॉस टेलर, न्यूजीलैंड, 817

गेंदबाजों की रैंकिंग

गेंदबाज, टीम, रेटिंग

जसप्रीत बुमराह, भारत, अब 809 - पहले 814 

ट्रेंट बोल्ट, न्यूजीलैंड, 740

कैगिसो रबादा, साउथ अफ्रीका, 694

पैट कमिंस, ऑस्ट्रेलिया, 693

इमरान ताहिर, दक्षिण अफ्रीका, 683

ऑलराउंडर की रैंकिंग

ऑलराउंडर, टीम, रेटिंग

शाकिब अल हसन, बांग्लादेश, 406

बेन स्टोक्स, इंग्लैंड, 319

मोहम्मद नबी, अफगानिस्तान, 310

इमाद वसीम, पाकिस्तान, 299

राशिद खान, अफगानिस्तान, 288

टीम रैंकिंग

टीम, रैकिंग, रेटिंग

इंग्लैंड, 1, 123

भारत, 2, 122

न्यूजीलैंड, 3, 113

ऑस्ट्रेलिया, 4, 112

दक्षिण अफ्रीका, 5, 110 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.