Move to Jagran APP

ICC Ranking: भारतीय महिला टीम वनडे और टी-20 रैंकिंग में चौथे स्थान पर बरकरार, आखिर कौन है नंबर-1

टी-20 रैकिंग में उसने दूसरे स्थान पर काबिज इंग्लैंड पर अपनी बढ़त 14 से 18 रेटिंग अंक कर दी। वनडे रैकिंग में टीमों की स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया। आस्ट्रेलिया ने तीन रेटिंग अंक के फायदे के साथ अपने कुल रेटिंग अंकों की संख्या 170 पर पहुंचा दी।

By Jagran NewsEdited By: Piyush KumarPublished: Sat, 01 Oct 2022 07:40 PM (IST)Updated: Sat, 01 Oct 2022 07:40 PM (IST)
ICC Ranking: भारतीय महिला टीम वनडे और टी-20 रैंकिंग में चौथे स्थान पर बरकरार, आखिर कौन है नंबर-1
आइसीसी वनडे और टी20 रैकिंग में भारतीय महिला टीम चौथे पायदान पर।(फाइल फोटो)

दुबई, जेएनएन : भारतीय महिला क्रिकेट टीम शनिवार को जारी वार्षिक अपडेट के बाद आइसीसी की महिलाओं की वनडे और टी-20 रैंकिंग में चौथे स्थान पर बनी हुई है। भारत ने वनडे रैंकिंग में एक अंक हासिल किया और उसके अब कुल 104 अंक हो गए हैं। कामनवेल्थ गेम्स की रजत पदक विजेता हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली भारतीय टीम को टी-20 में चार अंक का फायदा हुआ और उसके अब कुल 266 अंक हैं। 2018-19 के परिणामों को हटा दिया गया है जबकि 2019-20 और 2020-21 के परिणामों का महत्व 50 प्रतिशत कर दिया गया है।

loksabha election banner

इसी तरह से 2021-22 के मैचों को आकलन करते समय शत प्रतिशत महत्व दिया गया। आस्ट्रेलिया रिकार्ड अंतर के साथ वनडे में शीर्ष पर बना हुआ है जबकि टी-20 टीम रैकिंग में भी उसने अपनी बढ़त बढ़ाई। राष्ट्रमंडल खेल और विश्व कप चैंपियन आस्ट्रेलिया ने वनडे रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका पर अपनी बढ़त 48 से 51 रेटिंग अंक कर दी है, जो कि खेल के किसी भी प्रारूप में अंतरराष्ट्रीय पुरुष या महिला टीम की सबसे बड़ी बढ़त है।

वनडे में भारत का स्थान है चौथा

टी-20 रैकिंग में उसने दूसरे स्थान पर काबिज इंग्लैंड पर अपनी बढ़त 14 से 18 रेटिंग अंक कर दी। वनडे रैकिंग में टीमों की स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया। आस्ट्रेलिया ने तीन रेटिंग अंक के फायदे के साथ अपने कुल रेटिंग अंकों की संख्या 170 पर पहुंचा दी। उसके बाद दक्षिण अफ्रीका (119), इंग्लैंड (116), भारत (104) और न्यूजीलैंड (101) का नंबर आता है। टी-20 रैंकिंग में आस्ट्रेलिया के 299 रेटिंग अंक हैं। उसके बाद इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, भारत, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज का नंबर आता है। 

एशिया कप में भारत ने श्रीलंका को हराया

बता दें कि शनिवार को  महिला एशिया कप (Women Asia Cup) में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 41 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाए। इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम 18.2 ओवरों में सिर्फ 109 रन ही बना पाई। भारत की ओर से जेमिमा रोड्रिग्ज ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए। उन्होंने 53 गेंद की पारी में 11 चौके लगाए। वहीं, कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 30 गेंदों पर 33 रन की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 2 चौके और 1 छक्का लगाया। बता दें कि इस मैच में श्रीलंका ने टॅास जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.