Move to Jagran APP

ICC Awards 2019 में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा, झटके सारे बड़े अवार्ड

ICC Awards 2019 भारतीय कप्तान विराट कोहली को लगातार तीसरे साल वनडे और टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया। रोहित शर्मा को वनडे का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया

By Viplove KumarEdited By: Published: Wed, 15 Jan 2020 01:19 PM (IST)Updated: Wed, 15 Jan 2020 01:19 PM (IST)
ICC Awards 2019 में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा, झटके सारे बड़े अवार्ड
ICC Awards 2019 में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा, झटके सारे बड़े अवार्ड

नई दिल्ली, जेएनएन। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने साल 2019 के अवार्ड की घोषणा कर दी है। इन अवार्ड में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिला है। भारतीय कप्तान विराट कोहली को लगातार तीसरे साल वनडे और टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया। रोहित शर्मा को वनडे का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया तो वहीं युवा दीपक चाहर के नाम भी आईसीसी का अवार्ड आया।

loksabha election banner

आईसीसी के साल 2019 के अवार्ड की घोषणा बुधवार को की गई। इसमें भारतीय खिलाड़ियों ने बाजी मारी और ज्यादातर अवार्ड अपने नाम किए। विराट कोहली को आईसीसी की वनडे और टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया।

रोहित शर्मा को 2019 के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का अवार्ड दिया गया जबकि टेस्ट में यह अवार्ड ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज पैट कमिंस से नाम रहा। इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को साल का सबसे बेहतरीन खिलाड़ी चुना गया। भारतीय कप्तान विराट कोहली को खेल भावना का अवार्ड भी दिया गया।

विराट कोहली बने टेस्ट और वनडे कप्तान

लगातार तीसरे साल विराट कोहली को आईसीसी की वनडे और टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया है। साल 2017 और 2018 में भी विराट को दोनों ही फॉर्मेट की टीम का कप्तान बनाया गया था। भारतीय टीम ने विराट की कप्तानी में पहली बार ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर पर टेस्ट सीरीज में हराने में कामयाबी पाई। इससे पहले कोई भी भारतीय कप्तान ऐसा नहीं कर पाया था।

विराट कोहली को खेल भावना अवार्ड (Spirit of Cricket Award)

मैदान पर बेहतर खेल भावना का परिचय देने के लिए विराट कोहली को खेल भावना का आवार्ड दिया गया है। आईसीसी विश्व कप के दौरान ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ की हूटिंग करने पर कोहली ने दर्शकों को ऐसा करने के मना किया था और स्मिथ को समर्थन देने की बात कही थी।

रोहित शर्मा वनडे के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (ICC ODI Cricketer of the Year)

भारतीय ओपनर रोहित शर्मा ने इस साल वनडे में कुल 7 शतक जमाए और 1490 रन बनाए। आईसीसी विश्व कप में रोहित शर्मा ने 5 शतक लगाते हुए कुल 648 रन बनाए थे।

पैट कमिंस टेस्ट के बेस्ट खिलाड़ी (ICC Test Cricketer of the Year)

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज लंबे समय से नंबर एक टेस्ट गेंदबाज हैं। उन्होंने पिछले साल शानदार गेंदबाजी करते हुए 12 टेस्ट मैचों में कुल 59 विकेट हासिल किए। इस दौरान 23 रन देकर 6 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।

बेन स्टोक्स सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (ICC Men’s Cricketer of the Year) 

इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को साल का सबसे बेहतरीन खिलाड़ी चुना गया। स्टोक्स ने इंग्लैंड की टीम को आईसीसी विश्व कप का पहला खिताब जीतने में अहम भूमिका निभाई थी। फाइनल में उन्होंने अर्धशतक जमाते हुए टीम को चैंपियन बनाया।

दीपक चाहर परफोर्मेंस ऑफ द ईयर (T20I Performance of the Year)

भारत के युवा तेज गेंदबाज दीपक चाहर को इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर का अवार्ड दिया गया है। पिछले साल दीपक ने बांग्लादेश के खिलाफ महज 7 रन देकर टी20 क्रिकेट में 6 विकेट हासिल किए थे। यह पुरुष क्रिकेट में किसी गेंदबाज द्वरा किया गया सर्वश्रेष्ठ टी20 प्रदर्शन है।

लाबुशाने इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर (ICC Men’s Emerging Cricketer)

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मार्नस लाबुशाने को इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया है। लाबुशाने ने पिछले साल टेस्ट में धमाकेदार बल्लेबाजी की थी और हजार से ज्यादा रन बनाने वाले अकेले बल्लेबाज रहे थे। उन्होंने 11 टेस्ट में 64.94 की औसत से कुल 1104 रन बनाए थे जिसमें 3 शतक और 7 अर्धशतक शामिल थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.