नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। बांग्लादेश की राष्ट्रीय पुरुष टीम के चंडिका हथुरुसिंघा मुख्य कोच नियुक्त किए जा सकते हैं। क्रिकेट न्यू साउथ वेल्स ने पुष्टि करते हुए कहा कि उन्होंने सहायक कोच का पद छोड़ दिया है। बांग्लादेश मीडिया के मुताबिक बीसीबी ने हथुरुसिंघा के साथ समझौता किया है। ऐसा माना जा रहा है कि उन्हें बांग्लादेश का नया कोच नियुक्त किया जा सकता है।
बीसीबी के अध्यक्ष नजमुल हसन ने सोमवार को कहा कि नए मुख्य कोच को रसेल डोमिंगो की जगह 18 से 20 फरवरी के बीच नियुक्त किया जाएगा। हालांकि, अभी कोई नाम तय नहीं किया गया है। ईएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक हथुरुसिंघा टीम के कोच नियुक्त किए जा सकते हैं।
हथुरुसिंघा बन सकते हैं दोबारा कोच
हसन ने कहा, "कोच आएगा। मुझे नहीं पता कि यह हथुरुसिंघा या कोई और हैं। अभी बीसीबी ने इसकी घोषणा नहीं की है, लेकिन आप जल्दी ही देखेंगे। वह निश्चित रूप से इंग्लैंड सीरीज से पहले नियुक्त कर दिया जाएगा। मैं यह नहीं कहूंगा कि यह कौन होगा। वह 18-20 फरवरी तक यहां रहेगा।"
20217 में छोड़ दिया था पद
पिछले महीने अपने इस्तीफे के समय डोमिंगो टेस्ट और वनडे कोच थे। एस श्रीराम ने पिछले साल टी20 विश्व कप के दौरान एक तकनीकी सलाहकार के रूप में काम किया था, और उस भूमिका को जारी रखने के बारे में बीसीबी के साथ बातचीत कर रहे थे। हथुरुसिंघा 2014 से 2017 तक बांग्लादेश टीम के कोच थे।
वह 2017 में दक्षिण अफ्रीका के दौरे के बाद अनौपचारिक रूप से कोच पद छोड़ दिया था। बता दें कि बीसीबी ने बहुत पहले कहा था कि वह हथुरुसिंघा जैसा कोच चाहता है जो कठोर और आक्रामक फैसले ले सके। हथुरुसिंघा के बाद स्टीव रोड्स (2018 से 2019) और डोमिंगो (2019 से 2022) कोच के पद पर रह चुके हैं।
यह भी पढ़ें- IND vs AUS: टेस्ट सीरीज से पहले जडेजा नहीं बल्कि, इस स्पिनर को खेलते हुए देखना चाहते है पूर्व भारतीय दिग्गज
यह भी पढे़ं- IND vs AUS : टेस्ट सीरीज से पहले Lance Morris का डर आया सामने, कहा- भारत में तेज गेंदबाजी करना चुनौतीपूर्ण