Move to Jagran APP

हनुमा विहारी को मिली कप्तानी, आर अश्विन और इशान किशन इस टीम में

गुरुवार को टूर्नामेंट खेलने वाली इंडिया ए बी और सी टीम का ऐलान किया गया। देवधर ट्रॉफी का आयोजन 31 अक्टूबर से 4 नवंबर के बीच होगा।

By Viplove KumarEdited By: Published: Fri, 25 Oct 2019 01:04 PM (IST)Updated: Fri, 25 Oct 2019 01:04 PM (IST)
हनुमा विहारी को मिली कप्तानी, आर अश्विन और इशान किशन इस टीम में
हनुमा विहारी को मिली कप्तानी, आर अश्विन और इशान किशन इस टीम में

नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा बन चुके हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) को देवधर ट्रॉफी (Deodhar Trophy) के लिए इंडिया ए टीम का कमान सौंपी गई है। गुरुवार को टूर्नामेंट खेलने वाली इंडिया ए, बी और सी टीम का ऐलान किया गया। देवधर ट्रॉफी का आयोजन 31 अक्टूबर से 4 नवंबर के बीच होगा।

loksabha election banner

पांच दिन तक खेले जाने वाले वन डे फॉर्मेट के इस टूर्नामेंट में भारत की तीन टीमों के बीच मुकाबला होगा। इंडिया ए की कप्तानी हनुमा विहारी के हाथों में दी गई है। इंडिया बी की कमान अनुभवी विकेटकीपर पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) को दी गई है जबकि इंडिया सी की कप्तानी का जिम्मा युवा शुभमन गिल (Shubman Gill) को मिली है। 

इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

इस टूर्नामेंट में कई दिग्गजों के खेल पर नजर रहेगी। हाल ही में टीम में शामिल किए गए स्पिनर शाहबाज नदीम को इंडिया बी टीम में रखा गया है। आर अश्विन (R. Ashwin), इशान किशन और जयदेव उनादकट इंडिया ए टीम का हिस्सा हैं। 

इंडिया सी टीम में सबसे ज्यादा स्टार खिलाड़ी को शामिल किया गया है। मयंक अग्रवाल, दिनेश कार्तिक, मयंक मार्कंडे, धवर कुलकर्णी, अक्षर पटेल और जलज सक्सेना की वजह से टीम काफी मजबूत नजर आ रही है। टीम की कप्तानी शुभमन गिल के हाथों में दी गई है। 

इंडिया ए

हनुमा विहारी (कप्तान), देवदत्त पादिक्कल, अभिमन्यू ईश्वरन, विष्णु विनोद, अमनदीप खरे, अभिषेक रमन, इशान किशन, शाहबाज अहमद, रवि बिशनोई, आर अश्विन, जयदेव उनादकट, संदीप वॉरियर, सिद्धार्थ कौल, भारगव मेराई

इंडिया बी

पार्थिव पटेल (कप्तान), प्रियांक पांचाल, यशष्वी जायसवाल, बाबा अपराजित, केदार जाधव, रितुराज गायकवाड, शाहबाज नदीम, अनुकूल रॉय, कृष्णप्पा गौतम, विजय शंकर, मोहम्मद सिराज, रुष करालिया, यारा पृथ्वीराज और नितीश राणा

इंडिया सी

शुभमन गिल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, अनमोलप्रीत सिंह, सूर्यकुमार यादव, प्रियम गर्ग, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, मयंक मार्कंडे, जलज सक्सेना, आवेश खान, धवल कुलकर्णी, इशान पोरेल, डीजी पाथानिया, विराट सिंह  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.