Move to Jagran APP

पोलार्ड ने 18 गेंदों में ठोकी फिफ्टी और युवराज सिंह ने भी खेली तूफानी पारी, लेकिन...

GT20 Canada लीग के 7वें मुकाबले में टोरेंटो नेशनल्स के बल्लेबाज किरोन पोलार्ड ने तेजतर्रार फिफ्टी ठोकी और युवराज सिंह ने तूफानी पारी खेली।

By Vikash GaurEdited By: Published: Tue, 30 Jul 2019 03:34 PM (IST)Updated: Tue, 30 Jul 2019 03:34 PM (IST)
पोलार्ड ने 18 गेंदों में ठोकी फिफ्टी और युवराज सिंह ने भी खेली तूफानी पारी, लेकिन...
पोलार्ड ने 18 गेंदों में ठोकी फिफ्टी और युवराज सिंह ने भी खेली तूफानी पारी, लेकिन...

नई दिल्ली, जेएनएन। GT20 Canada लीग का 7वां मुकाबला विन्नीपेग हॉक्स (Winnipeg Hawks) और टोरंटो नेशनल्स (Toronto Nationals) के बीच खेला गया। इस मुकाबले में विन्नीपेग हॉक्स के कप्तान रयद एमरिट ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। ऐसे में युवराज सिंह की कप्तानी वाली टोरंटो नेशनल्स ने बल्लेबाजी कर स्कोर बोर्ड को 210 के पार भेज दिया।

prime article banner

टोरंटो नेशनल्स की ओर से खतरनाक बल्लेबाज किरोन पोलार्ड ने तेजतर्रार फिफ्टी ठोकी। किरोन पोलार्ड ने मात्र 18 गेंदों में 3 चौकों और 5 छक्कों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। पोलार्ड के अलावा सलामी बल्लेबाज रोड्रिगो थॉमस ने 65 और युवराज सिंह ने तूफानी 45 रन की पारी खेली। पोलार्ड और यूवी की ये पारी काम नहीं आई, क्योंकि टीम को तीन विकेट से हार झेलनी पड़ी। 

टोरंटो नेशनल्स ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 216 रन बनाए। वहीं, 217 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी विन्नीपेग हॉक्स टीम ने इस टारगेट को 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया। विन्नीपेग हॉक्स की ओर से सलामी बल्लेबाज क्रिस लिन ने 89 रन की पारी खेली। लिन के अलावा सनी सोहल ने 58 और साइमन अनवर ने 43 रन की पारी खेलकर टीम को मजबूती दी। 

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह की कप्तानी वाली टोरंटो नेशनल्स ने अपने पहले तीन मैचों में से दो मैच गंवा दिए हैं। इस टीम को अभी दो मैच और खेलने हैं। अगर टीम दो में कोई एक भी मुकाबला हार जाती है तो टीम के राउंड 2 में पहुंचने की उम्मीदों को झटका लग सकता है।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.