Move to Jagran APP

पाकिस्तान के इस खिलाड़ी से फिक्सिंग के लिए किया गया संपर्क, खुद किया खुलासा

Global t20 Canada league 2019 पाकिस्तान के इस खिलाड़ी ने बताया कि उनसे फिक्सिंग के लिए संपर्क किया गया और संपर्क करने वाला पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर है।

By Sanjay SavernEdited By: Published: Wed, 07 Aug 2019 07:00 PM (IST)Updated: Wed, 07 Aug 2019 08:53 PM (IST)
पाकिस्तान के इस खिलाड़ी से फिक्सिंग के लिए किया गया संपर्क, खुद किया खुलासा
पाकिस्तान के इस खिलाड़ी से फिक्सिंग के लिए किया गया संपर्क, खुद किया खुलासा

 नई दिल्लि, जेएनएन।  ग्लोबल टी 20 कनाडा लीग (Global t20 Canada league 2019) इस दिनों खूब चर्चा में है क्योंकि वहां पर युवराज सिंह खेल रहे हैं। इसके अलावा कई अन्य बेहतरीन बल्लेबाज इस लीग का हिस्सा हैं। अब तक इस टूर्नामेंट ने सबका ध्यान बेहतरीन खेल की वजह से खींचा था, लेकिन अब इसमें कुछ ऐसा हुआ है जो काफी निराश करने वाला है। दरअसल इस लीग में फिक्सिंग करने की कोशिश की गई है। 

loksabha election banner

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस लीग के मैच में फिक्सिंग करने की कोशिश की गई है और इसका खुलासा पाकिस्तान के बल्लेबाज उमर अकमल (Umar Akmal) ने किया है। उमर अकमल के मुताबिक उनसे फिक्सिंग करने के लिए संपर्क किया गया और उन्होंने इसकी जानकारी पीसीबी (PCB) को दे दी है। खबरों की मानें तो फिक्सिंग के लिए जिन दो लोगों ने उमर से संपर्क साधा है उनमें से एक का नाम मंसूर अख्तर बताया जा रहा है। मंसूर अख्तर (Mansoor Akhtar) पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर हैं और उन्होंने 1980 से 1990 के बीच पाकिस्तान के लिए 41 वनडे और 19 टेस्ट मैच खेले थे। इसके अलावा दूसरे व्यक्ति का नाम कृष बताया गया है जो एक बुकी है और भारतीय है। इस घटना के बाद ग्लोबल टी 20 लीग के एंटी करप्शन यूनिट ने टीमों को इन दोनों से दूर रहने की चेतावनी जारी कर दी है। 

आपको बता दें कि उमर अकमल ग्लोबल टी 20 लीग में विनीपेग हॉक्स के लिए खेल रहे हैं। फिक्सिंग के लिए उमर से संपर्क करने वाले मंसूर अख्तर भी इसी टीम के साथ जुड़े हुए हैं। बताया जा रहा है कि मामले के सामने आने के बाद मंसूर अख्तर गायब हैं। वैसे एक बात ये भी सामने आ रही है कि मंसूर ने उमर से मुलाकात जरूर की थी, लेकिन उन्होंने इस तरह की बातों को सिरे से नकार दिया है। 

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.