Move to Jagran APP

World Cup के बीच डेविड वार्नर के घर आई नन्ही परी, ये रखा गया है नाम

ICC Cricket World Cup 2019 ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर इस समय इंग्लैंड और वेल्स में वर्ल्ड कप खेल रहे हैं। इसी बीच उनके घर एक नन्ही परी आई है।

By Vikash GaurEdited By: Published: Mon, 01 Jul 2019 04:45 PM (IST)Updated: Mon, 01 Jul 2019 04:52 PM (IST)
World Cup के बीच डेविड वार्नर के घर आई नन्ही परी, ये रखा गया है नाम
World Cup के बीच डेविड वार्नर के घर आई नन्ही परी, ये रखा गया है नाम

नई दिल्ली, जेएनएन। ICC Cricket World Cup 2019: ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर इस समय इंग्लैंड और वेल्स में वर्ल्ड कप खेल रहे हैं। इसी बीच उनके घर एक नन्ही परी आई है। जी हां, डेविड वार्नर की पत्नी कैंडी वार्नर ने एक बेबी गर्ल को जन्म दिया है। डेविड वार्नर ने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर कर दी है। 

loksabha election banner

डेविड वार्नर और कैंडी वार्नर के परिवार में ये तीसरा बच्चा हुआ है। वार्नर के पहले भी दो बेटियां थी। इस बार भी वार्नर को बेटी हुई है। इस बात से डेविड वार्नर काफी खुश हैं। डेविड वार्नर ने अपनी इस बेटी का नाम इस्ला रोज वार्नर(Isla Rose Warner) रखा है, जो कि खूबसूरत नाम है। डेविड वार्नर ने ये भी बताया है उनकी पत्नी और बेटी सकुशल हैं। 

डेविड वार्नर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें उनकी पत्नी और दोनों बेटियां इस नए सदस्य के लिए काफी खुश नज़र आ रही हैं। वहीं, डेविड वार्नर ने इस पोस्ट में लिखा है, "हम अपने नए सदस्य इस्ला रोज वार्नर(बेटी का नाम)  का परिवार में स्वागत करते हैं, जो पिछली रात साढ़े दस बजे पैदा हुई है। पत्नी कैंडी वार्नर एकदम ठीक हैं। मां और बेटी ठीक हैं और बड़ी बहन की खुशी का ठिकाना नहीं है। हैशटैग प्राउड डैड "

 

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

We welcomed our newest family member Isla Rose Warner at 10:30pm late last night. @candywarner1 was absolutely amazing. Mum and Bub doing very well and her big sisters are over the moon. #prouddad

A post shared by David Warner (@davidwarner31) on

बता दें कि डेविड वार्नर ने इससे पहले एक बयान में कहा था कि जब उन पर बॉल टैंपरिंग के लिए एक साल का बैन लगा था उनके परिवार में काफी उथल पुथल मची रही थी। पत्नी कैंडी भी खुश नहीं थी। वार्नर ने ये भी बताया था कि उनका दो बार मिसकरेज भी हुआ था। हालांकि, अब वार्नर की ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी हो गई और वे दमदार खेल के साथ वर्ल्ड कप 2019 में दो शतक लगाकर टॉप रन स्कोरर हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.