नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। क्रिकेट के मैदान पर आपने कई बार खिलाड़ियों को उलझते या आपा खोते हुए देखा होगा। अंपायर के फैसले से नाखुश होने पर प्लेयर को नाराजगी जताते हुए भी देखा होगा, लेकिन कभी किसी बल्लेबाज को मैदान पर गुस्से में बल्ला फेंकते या फिर ग्लव्स को हवा में उड़ाकर लात मारते हुए शायद ही आपने देखा हो। पूरा माजरा क्या है चलिए वो आपको समझाते हैं।
मांकडिंग होने पर बल्लेबाज ने खोया आपा
क्रिकेट के मैदान पर यह हैरान करने वाली घटना हुई है न्यू नॉरफॉक और क्लेरमॉन्ट के बीच खेले गए मुकाबले में। जहां क्लेरमॉन्ट के बल्लेबाज जारोद काये को नॉरफॉक के गेंदबाज ने मांकडिंग करते हुए रनआउट कर दिया। काये गेंद फेंके जाने से पहले ही क्रीज से बाहर निकल गए थे, जिसके बाद गेंदबाज ने गिल्लियां बिखेर दी और अंपायर से जोरदार अपील की। जवाब में अंपायर ने अपने उंगली खड़ी करते हुए काये को आउट करार दे दिया।
A Tasmanian cricketer was NOT happy after getting out via a Mankad and launched his bat, helmet and gloves into the air! 🤬🤯 pic.twitter.com/y64z4kwpE3
— Fox Cricket (@FoxCricket) March 28, 2023
हवा में फेंका हेलमेट और बल्ला
अंपायर का यह फैसला क्लेरमॉन्ट के बल्लेबाज को एकदम रास नहीं आया और उन्होंने पवेलियन जाते हुए पहले अपना हेलमेट और बल्ला जोर से हवा में फेंक दिया। इसके बाद काये खुद के कंट्रोल में नहीं रहे और उन्होंने ग्लव्स को उतारते हुए हवा में उछालकर जोर से लात मारी। सोशल मीडिया पर यह वीडियो आग की तरह वायरल हो रहा है और बल्लेबाज का यह रवैया देखकर हर कोई हैरान है।
मांकडिंग को लेकर मचता रहा है बवाल
दरअसल, मांकडिंग पर आउट होने पर गुस्सा जाहिर करना बल्लेबाजों की पुरानी आदत रही है। बल्लेबाजों को हमेशा ही मांकडिंग के जरिए आउट होकर पवेलवियन लौटना रास नहीं आता है। हालांकि, मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब ने मांकडिंग को रनआउट की श्रेणी में रख दिया है और नियमों के अनुसार इसको खेल भावना के खिलाफ नहीं माना जाता है।