Move to Jagran APP

पत्नी पूजा के लिए बैडमिंटन कोच बने दिग्गज क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा, ऐसे कराई प्रैक्टिस

चेतेश्वर पुजारा अपनी शांत-चित्त वाली क्रिकेट के लिए जाने जाते हैं लेकिन पत्नी के लिए वे बैडमिंटन कोच बन गए हैं।

By Vikash GaurEdited By: Published: Wed, 08 Apr 2020 08:56 AM (IST)Updated: Wed, 08 Apr 2020 08:56 AM (IST)
पत्नी पूजा के लिए बैडमिंटन कोच बने दिग्गज क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा, ऐसे कराई प्रैक्टिस
पत्नी पूजा के लिए बैडमिंटन कोच बने दिग्गज क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा, ऐसे कराई प्रैक्टिस

नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय टेस्ट टीम की नई दीवार कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा अपनी पत्नी पूजा को बैडमिंटन सिखा रहे हैं। अपनी शांत-चित्त वाली क्रिकेट के लिए मशहूर चेतेश्वर पुजारा लॉकडाउन के दौरान पत्नी के लिए बैडमिंटन कोच बन गए हैं। चेतेश्वर पुजारा ने खुद अपना और अपनी पत्नी पूजा पाबरी का एक वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है और बता है कि वे पूजा को बैडमिंटन सिखा रहे हैं। 

loksabha election banner

चेतेश्वर पुजारा ने बैडमिंटन खेलते हुए एक वीडियो अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसके कैप्शन में लिखा है, "पूजा पाबरी को कुछ बैडमिंटन सबक देकर लॉकडाउन का सबसे अधिक उपयोग कर रहा हूं।" इस वीडियो में भले ही पूजा और पुजारा बैडमिंटन खेल रहे हों, लेकिन नेट्स की जगह उन्होंने एक कुर्सी को रखा हुआ है।  

 

View this post on Instagram

Making the most use of quarantine by giving some badminton lessons to @puja_pabari 😉😅

A post shared by Cheteshwar Pujara (@cheteshwar_pujara) on

बता दें कि कोरोना वायरस से लड़ाई लड़ रहे देश की मदद के लिए चेतेश्वर पुजारा भी आगे आए हैं। पुजारा और उनकी पत्नी ने पीएम केयर्स और गुजरात मुख्यमंत्री राहत कोष में बड़ा डोनेशन दिया है। हालांकि, पुजारा ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि उन्होंने कितनी रकम केंद्र और राज्य सरकार को दान में दी है, जिससे कोरोना वायरस के खिलाफ जंग जीती जा सके।

पिछले सप्ताह चेतेश्वर समेत तमाम खिलाड़ियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की थी। इसके बाद पुजारा ने कहा था कि हमें कोरोना वायरस से जंग जीतनी है, क्रिकेट के लिए इंतजार किया जा सकता है। पुजारा ने ये भी कहा था कि कोरोना वायरस से बचने के लिए हम सभी को घर पर रहना होगा। उन्होंने कहा है कि सभी को ध्यान रखना होगा कि ये कितना खतरनाक है। इसलिए सभी का घरों के अंदर रहना उचित है।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.