Move to Jagran APP

टूर्नामेंट में अपना अस्तित्व बनाए रखने की लड़ाई लड़ रही बैंगलोर की 'विराट' टीम

सात मैचों में सिर्फ चार अंक लेकर बैंगलोर अंकतालिका में सबसे नीचे है। ऐसे में अब उसके लिए करो या मरो का सवाल है।

By Mohit TanwarEdited By: Published: Mon, 24 Apr 2017 08:48 PM (IST)Updated: Tue, 25 Apr 2017 11:38 AM (IST)
टूर्नामेंट में अपना अस्तित्व बनाए रखने की लड़ाई लड़ रही बैंगलोर की 'विराट' टीम
टूर्नामेंट में अपना अस्तित्व बनाए रखने की लड़ाई लड़ रही बैंगलोर की 'विराट' टीम

बेंगलुरु, प्रेट्र: पिछले मैच में सिर्फ 49 रन पर आउट होने के सदमे से उबरने की कोशिश में जुटी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मंगलवार को यहां आइपीएल-10 के मैच में गत चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी तो उसका एकमात्र लक्ष्य टूर्नामेंट में अपना अस्तित्व बनाए रखना होगा।

loksabha election banner

विराट कोहली एंड कंपनी के लिए यह आसान नहीं होगा जिसे कोलकाता नाइटराइडर्स ने पिछले मैच में आइपीएल के इतिहास के न्यूनतम स्कोर 49 रन पर आउट कर दिया था। बैंगलोर का कोई भी बल्लेबाज दोहरे अंक तक नहीं पहुंच सका था।

नहीं चल सके रॉयल दिग्गज 

सात मैचों में सिर्फ चार अंक लेकर बैंगलोर अंकतालिका में सबसे नीचे है। ऐसे में अब उसके लिए करो या मरो का सवाल है। उसके तीन स्टार बल्लेबाज कोहली (चार मैचों में 154 रन), क्रिस गेल (पांच मैचों में 144 रन) और एबी डिविलियर्स (चार मैचों में 145 रन) लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। केदार जाधव ने भारत के लिए सीमित ओवरों की क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन यहां वह सात मैचों में 175 रन ही बना सके हैं। बेहतरीन तेज गेंदबाजी के सामने उनकी तकनीक भी औसत साबित हुई है।

कोहली ने अपने लिए ऊंचे मानदंड कायम किए हैं और वह टीम से भी इसकी अपेक्षा करते हैं। पिछले मैच में टीम के प्रदर्शन के बाद वह इतने निराश थे कि उन्होंने इसे सबसे बदतर बल्लेबाजी करार दिया। भारतीय कप्तान के लिए यह पचाना मुश्किल होगा कि बैंगलोर नॉकआउट चरण से पहले टूर्नामेंट से बाहर हो सकती है।

बेहतर स्थिति में हैदराबाद 

दूसरी ओर, हैदराबाद के आठ अंक हैं और वह जीत की राह पर लौटने की कोशिश में होगी। उसने लगातार चार जीत दर्ज कीं, लेकिन पिछले मैच में उसे राइजिंग पुणे सुपरजाइंट ने हराया। कप्तान और सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने सात मैचों में 282 रन बनाए हैं, जबकि शिखर धवन सात मैचों में 235 रन बना चुके हैं। मोइसेस हेनरिक्स ने 193 रन बनाए हैं, जो पुणे के खिलाफ 28 गेंदों पर 55 रन बनाकर नाबाद रहे थे।

दिल्ली के खिलाफ पहला मैच खेलने वाले केन विलियमसन ने 51 गेंदों पर 89 रन बनाए, जिससे हैदराबाद ने चौथे घरेलू मैच में चौथी जीत दर्ज की थी। वे इस प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे। पुणे के खिलाफ विलियमसन ने 14 गेंदों पर 21 रन बनाए थे। पुणे के खिलाफ बाहर रहे युवराज सिंह अपनी गलतियों से सबक लेना चाहेंगे। उन्होंने अब तक छह मैचों में सिर्फ 96 रन बनाए हैं। गेंदबाजों ने हैदराबाद के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है जिनमें भुवनेश्वर कुमार ने 16 और अफगानिस्तान के युवा राशिद खान ने दस विकेट झटके हैं। अंतिम ओवरों में सिद्धार्थ कौल ने भी प्रभावित किया है।

यह भी पढ़ें: 7,0,1,8,9,8,2,0,2,5,0 ये कोई फोन नंबर नहीं, विराट की टीम की दुर्दशा है


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.