नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। BCCI Announces Annual Player Retainership 2022-23, Virat Kohli Rohit Sharma in Category A+। भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानी बीसीसीआई ने 26 मार्च को देर रात साल 2022-23 के लिए खिलाड़ियों के साथ सालाना करार का ऐलान कर दिया है। अपने ट्विटर अकाउंट पर बीसीसीआई ने रिटेनरशिप लिस्ट जारी की है, जिसमें कुल 26 खिलाड़ियों को जगह मिली है।

इस दौरान बीसीसीआई (BCCI) ने चार कैटेगरी बनाए है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा को 'ए प्लस' (A+) कैटेगरी में रखा गया है, जबकि 'सी कैटेगरी' (C) की लिस्ट में कुल 11 खिलाड़ियों का नाम शामिल है, जिसमें सलामी बल्लेबाज ईशान किशन, शिखर धवन जैसे कई खिलाड़ियों का नाम है।

BCCI ने साल 2022-23 के लिए सालाना करार का किया ऐलान

दरअसल, बीसीसीआई (BCCI) ने साल 2022-23 के लिए सालाना अनुबंध का ऐलान कर दिया है, जिसमें चार कैटेगरी में कुल 26 खिलाड़ियों को जगह मिली है। ए प्लस ग्रेड में कुल 4 खिलाड़ी, ए ग्रैड में 5, बी ग्रैड में 6 और सी ग्रेड में कुल 11 खिलाड़ी शामिल हैं। पहली कैटेगरी वाले खिलाड़ियों को एक साल के लिए कुल 7 करोड़ रुपए, ए कैटेगरी के लिए 5 करोड़, बी कैटेगरी के लिए 3 करोड़ और सी कैटेगरी वाले खिलाड़ियों को 1-1 करोड़ रुपए मिलेंगे।

1. ए प्लस कैटेगरी:

बीसीसीआई ने ए प्लस कैटेगरी ने कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा को शामिल किया है। बता दें कि रवींद्र जडेजा का नाम इस कैटेगरी में पहली बार शामिल हुआ है। जडेजा को उनके इस साल बेहतरीन परफॉर्मेंस के चलते बीसीसीआई की तरह से यह ईनाम मिला है।

2. ए कैटेगरी:

इस ग्रैड में टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत और अक्षर पटेल को जगह मिली है, जिन्हें साल के 5 करोड़ रुपए मिलेंगे।

3. बी कैटेगरी:

बी कैटेगरी में चेतेश्वर पुजारा, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद सिराज, सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल का नाम शामिल हैं।

4. सी कैटेगरी:

सी कैटेगरी में उमेश यादव, शिखर धवन, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह और केएस भरत का नाम शामिल हैं। इस कैटेगरी में संजू सैमसन, कुलदीप, अर्शदीप और केएस भरत पहली बार शामिल हुए है। जबकि शिखर धवन को पिछले साल की तरह इस बार भी यहीं कैटेगरी मिली।

Edited By: Priyanka Joshi