Move to Jagran APP

अरबाज़ खान ने माना IPL में लगाता था सट्टा, हारे थे 2.75 करोड़ रुपये

पुलिस ने 29 मई को सट्टेबाज सोनू जालान को गिरफ्तार किया, जिससे पूछताछ करने पर अरबाज़ खान का नाम सामने आया।

By Pradeep SehgalEdited By: Published: Sat, 02 Jun 2018 11:36 AM (IST)Updated: Sat, 02 Jun 2018 04:45 PM (IST)
अरबाज़ खान ने माना IPL में लगाता था सट्टा, हारे थे 2.75 करोड़ रुपये
अरबाज़ खान ने माना IPL में लगाता था सट्टा, हारे थे 2.75 करोड़ रुपये

नई दिल्ली, (एएनआई)। सूत्रों के हवाले खबर मिल रही है कि अभिनेता अरबाज खान ने पुलिस की पूछताछ में मान लिया है कि वह आइपीएल की सट्टेबाजी में शामिल थे। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक अरबाज खान ने ये कबूल कर लिया है कि उन्होंने पिछले साल आइपीएल के मैचों में सट्टा लगाया था और 2.75 करोड़ रुपये हारे थे। अरबाज ने बताया है कि वह पिछले 6 सालों से सट्टेबाजी में हैं, लेकिन इस साल कोई सट्टा नहीं लगाया है।

loksabha election banner

सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि अरबाज खान ने इस मामले में मुख्य गवाह बनने की इच्छा जताई है। अगर अरबाज इस केस में गवाह बन जाते हैं तो उनके साथ नरमी बरती जाएगी। हालांकि ठाणे पुलिस अगर मुख्य आरोपी बुकी सोनू जालान पर मकोका लगाती है तो उससे जुड़े सारे लोगों पर मकोका लगाया जाएगा।

ऐसे में अगर अरबाज खान सरकारी गवाह बन जाते हैं तो उनके साथ इस केस में नरमी बरती जाएगी। साथ-साथ अरबाज ने यह भी कबूला कि पैसे नहीं चूकाने पर बुकी सोनू जालान उन्हें कॉल कर धमकाता था। पुलिस पूछताछ में यह भी पता लगा कि अरबाज खान सट्टेबाजी के आदि हो चुके थे, इस बात को पूरा खान परिवार बखूबी जानता था।

सूत्रों के मिली जानकारी के अनुसार अरबाज़ खान को उनके पिता सलीम खान और उनकी पूर्व पत्नी मलाइका अरोड़ा खान ने भी उन्हें सट्टा लगाने के रोका था, लेकिन अरबाज़ ने किसी की भी नहीं सुनी। अरबाज खान और मालइका का निकाह साल 1998 में हुआ था। लेकिन 18 साल बाद दोनों ने आपसी सहमति के साथ साल 2016 में तलाक ले लिया है। इस तलाक के पीछे आरबाज की बुरी आदतों का हवाला दिया गया था। 

फिलहाल पुलिस कार्रवाई पूरी हो चुकी है, थाने से बाहर निकलकर मीडिया से बात करते हुए अरबाज ने पुलिस कार्रवाई में पूरी तरह साथ देने की बात कही। सूत्रों से यह भी पता चला कि आईपीएल 2018 में पूरे सीजन में बुकी सोनू जालान ने 500 करोड़ कमाए थे। चेन्नई-हैदराबाद के बीच हुए फाइनल में कमाई का यह आंकड़ा 10 करोड़ पार रहा था।

इससे पहले अरबाज़ खान तकरीबन 11 बजे ठाणे में क्राइम ब्रांच के दफ्तर पहुंचे। अरबाज के साथ सलमान के बॉडीगार्ड शेरा और वकील भी मौजूद हैं। क्राइम ब्रांच के अधिकारी प्रदीप शर्मा, अरबाज खान के साथ कमरे में मौजूद हैं। प्रदीप शर्मा के साथ दो और पुलिस अधिकारी अरबाज खान से पूछताछ कर रहे हैं।

पुलिस ने 29 मई को सट्टेबाज सोनू जालान को गिरफ्तार किया, जिससे पूछताछ करने पर अरबाज़ खान का नाम सामने आया। आपको बता दें कि  रिपोर्ट्‍स के मुताबिक अरबाज ने पिछले वर्ष कथित रूप से टी20 सट्‍टेबाजी में 2.83 करोड़ रुपए गंवाए।

(ठाणे क्राइम ब्रांच पहुंचे अरबाज़ का वीडियो)

(वीडियों साभार- एएनआइ)

ठाणे की एंटी एक्सटॉर्शन सेल (एईसी) ने शुक्रवार को अरबाज को इस मामले में समन जारी कर पूछताछ के लिए शनिवार को बुलाया था। एईसी के प्रमुख प्रदीप शर्मा ने कहा, सोनू हाल ही में संपन्न टी20 टूर्नामेंट के दौरान कथित रूप से अरबाज के संपर्क में था। सोनू ने कई हस्तियों का पैसा आइपीएल सट्‍टेबाजी में लगाने की बात कबूली है। सूत्रों के अनुसार अरबाज ने पिछले साल टी20 सट्‍टेबाजी में कथित रूप से 2.83 करोड़ रुपए गंवाए। हम उसके बैंक खातों की जांच करना चाहते हैं। आपको बता दें कि सोनू पहले भी गिरफ्तार हो चुका है।

ठाणे पुलिस ने आइपीएल मैचों की सट्‍टेबाजी की सूचना मिलने पर 16 मई को एक दुकान पर छापा मारा था, ‍जहां से सोनू जालान को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस के अनुसार जालान कई गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल था। उसने इसके लिए कई घर और ऑफिस ले रखे थे और इनके लिए वह 2 लाख रुपए किराया चुकाता था।

अच्छे दोस्त : एईसी अधिकारी ने कहा, अरबाज खान और सोनू की मुलाकात चार साल पहले हुई थी और ये अच्छे दोस्त बन गए। इसके बाद जालान के सट्‍टेबाजी बिजनेस में खान जुड़ गए। ऐसा भी ज्ञात हुआ कि खान ने सट्‍टेबाजी में हारी हुई रकम भी जालान को नहीं दी।

बात करें अरबाज खान के बॉलीवुड करियर की तो बतौर एक्टिंग वह फ्लॉप साबित हुए हैं। शुरुआत से लेकर अब तक उनकी कई फिल्में रिलीज हुईं, लेकिन कभी भी बड़ी सफलता नहीं मिल सकी।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.