Move to Jagran APP

इस दिग्गज के 'छक्के' के आगे ढेर हुई कंगारू टीम

एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट में बेहतरीन जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया को उम्मीद थी कि तीसरे टेस्ट में वो अपने फॉर्म को जारी रख पाएंगे लेकिन एक इंग्लिश खिलाड़ी ने उनकी सभी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। ये खिलाड़ी हैं इंग्लैंड के अनुभवी खिलाड़ी जेम्स एंडरसन जिनके दम पर इंग्लैंड

By ShivamEdited By: Published: Thu, 30 Jul 2015 11:21 AM (IST)Updated: Thu, 30 Jul 2015 11:32 AM (IST)
इस दिग्गज के 'छक्के' के आगे ढेर हुई कंगारू टीम

बर्मिंघम। एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट में बेहतरीन जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया को उम्मीद थी कि तीसरे टेस्ट में वो अपने फॉर्म को जारी रख पाएंगे लेकिन एक इंग्लिश खिलाड़ी ने उनकी सभी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। ये खिलाड़ी हैं इंग्लैंड के अनुभवी खिलाड़ी जेम्स एंडरसन जिनके दम पर इंग्लैंड ने पहले ही दिन कंगारू टीम को 136 रन पर ढेर कर दिया। एंडरसन 14.4 ओवर में 47 रन देकर 6 विकेट झटके।

loksabha election banner

- एंडरसन का जलवाः

एंडरसन ने लॉ‌र्ड्स में दूसरे टेस्ट मैच में 137 रन दिए थे और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था, लेकिन बुधवार को ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उनके सामने बगलें झांकते हुए नजर आए। बीच में एक समय उन्होंने केवल दस गेंद और सात रन के अंदर चार विकेट निकाल दिए थे। एंडरसन को दो साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले तेज गेंदबाज स्टीवन फिन (2/38) और स्टुअर्ट ब्रॉड (2/44) का भी अच्छा साथ मिला। इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक ने केवल इन तीनों गेंदबाजों का उपयोग किया।

बादल छाये रहने के बावजूद टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाले ऑस्ट्रेलिया की तरफ से केवल सलामी बल्लेबाज क्रिस रोजर्स ही गेंदबाजों का डटकर सामना कर पाए। उन्होंने आठवें विकेट के रूप में आउट होने से पहले 52 रन बनाए। इसके लिए उन्होंने 89 गेंद खेली तथा नौ चौके लगाए। उनके अलावा पांच अन्य बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे, लेकिन इनमें एडम वोग्स (16) का स्कोर सबसे अधिक था। ऑस्ट्रेलिया कुल 36.4 ओवर ही बल्लेबाजी कर सका। ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान दो बार बारिश ने व्यवधान डाला। जब इंग्लैंड की पारी शुरू हुई तो बारिश के कारण जल्दी चाय का विश्राम लेना पड़ा।

- मजबूत स्थिति में इंग्लैंडः

जवाब में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में तीन विकेट खोकर 133 रन बना लिए। मेजबान टीम कंगारुओं से सिर्फ तीन रन पीछे है, जबकि उसके सात विकेट शेष हैं। इंग्लैंड की शुरुआत भी खराब रही। उसने एडम लिथ (10) का विकेट जल्द गंवा दिया। इसके बाद इयान बेल (53) ने न सिर्फ अर्धशतक जड़ा, बल्कि कप्तान एलिस्टेयर कुक (34) के साथ 57 तथा जो रूट (नाबाद 30) के साथ 56 रन जोड़े। खेल समाप्ति के समय रूट के साथ जॉनी बेयरस्टो (1) क्रीज पर मौजूद थे।

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.