Move to Jagran APP

क्रिकेट डायरी: मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में मुंबई क्रिकेट टीम के कप्तान बने अजिंक्य रहाणे

अजिंक्य रहाणे सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में 20 सदस्यीय मुंबई की टीम का नेतृत्व करेंगे जबकि युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शा टीम के उपकप्तान होंगे। मुंबई क्रिकेट संघ ने सोमवार को भारत के पूर्व तेज गेंदबाज सलिल अंकोला की अध्यक्षता वाली समिति द्वारा चुनी गई टीम की घोषणा की।

By Sanjay SavernEdited By: Published: Mon, 18 Oct 2021 07:52 PM (IST)Updated: Mon, 18 Oct 2021 07:52 PM (IST)
क्रिकेट डायरी: मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में मुंबई क्रिकेट टीम के कप्तान बने अजिंक्य रहाणे
अजिंक्य रहाणे सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में मुंबई की कप्तानी करेंगे (एपी पोटो)

मुंबई, प्रेट्र। भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में 20 सदस्यीय मुंबई की टीम का नेतृत्व करेंगे जबकि युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शा टीम के उपकप्तान होंगे।

loksabha election banner

मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने सोमवार को भारत के पूर्व तेज गेंदबाज सलिल अंकोला की अध्यक्षता वाली समिति द्वारा चुनी गई टीम की घोषणा की। अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज आदित्य तारे और मुंबई के संकटमोचक माने जाने वाले सिद्धेश लाड जैसे सीनियर खिलाडि़यों ने टीम में जगह बनाई है। टीम में युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान के साथ आलराउंडर शिवम दुबे जैसे आक्रामक बल्लेबाजों को भी चुना गया है। गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व धवल कुलकर्णी करेंगे जिसमें उनके साथ तुषार देशपांडे, मोहित अवस्थी, बायें हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज रायस्टन डियाज भी शामिल हैं। स्पिन आक्रमण का नेतृत्व बायें हाथ के गेंदबाज शम्स मुलानी करेंगे। मुंबई की टीम अपने लीग मैचों को गुवाहाटी में खेलेगी।

टीम : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), पृथ्वी शा (उपकप्तान), आदित्य तारे, शिवम दुबे, तुषार देशपांडे, सरफराज खान, प्रशांत सोलंकी, शम्स मुलानी, अथर्व अंकोलेकर, धवल कुलकर्णी, हार्दिक तमोर, मोहित अवस्थी, सिद्धेश लाड, साईराज पाटिल, अमन खान, अरमान जाफर, यशस्वी जायसवाल, तनुश कोटियन, दीपक शेट्टी और रायस्टन डियाज।

टी-20 विश्व कप में खेलने वाले 32 खिलाड़ी टी-10 लीग में खेलेंगे

अबूधाबी, प्रेट्र। अबूधाबी टी-10 टूर्नामेंट के पांचवें सत्र के लिए विभिन्न फ्रेंचाइजी टीमों में शामिल किए गए 32 खिलाड़ी अपने देशों की ओर से आइसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप में खेलते हुए नजर आएंगे। अबूधाबी टी-10 टूर्नामेंट का आयोजन यूएई की राजधानी में 19 नवंबर से चार दिसंबर तक किया जाएगा। यह टूर्नामेंट टी-20 विश्व कप के खत्म होने के पांच दिन बाद शुरू होगा। निकोलस पूरन, क्रिस गेल, आंद्रे रसेल, फैबियान एलेन, ड्वेन ब्रावो, इविन लुइस, ओबेद मैकाय, रवि रामपाल, डेरेन ब्रावो, अकील हुसैन और आंद्रे फ्लेचर टी-20 विश्व कप में वेस्टइंडीज की ओर से खेलेंगे।

इयोन मोर्गन, मोइन अली, क्रिस जोर्डन, रीस टोप्ली, लियाम लिविंगस्टोन, टाइमल मिल्स, आदिल राशिद और जेसन राय इंग्लैंड की ओर से चुनौती पेश करेंगे। इसके अलावा अफगानिस्तान, श्रीलंका, आयरलैंड, बांग्लादेश और नामिबिया की ओर से खेलने वाले खिलाड़ी भी अबूधाबी टी-10 लीग में खेलेंगे। अबूधाबी टी-10 सीरीज दुनिया का एकमात्र 10 ओवर का क्रिकेट टूर्नामेंट है जिसे औपचारिक रूप से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आइसीसी) से स्वीकृति और अमीरात क्रिकेट बोर्ड से लाइसेंस हासिल है।

श्रीलंका के पहले टेस्ट कप्तान बांदुला वर्णपुरा का निधन

कोलंबो, प्रेट्र। श्रीलंका के पहले टेस्ट कप्तान बांदुला वर्णपुरा का सोमवार को यहां शहर के अस्पताल में निधन हो गया। वह 68 वर्ष के थे। ठोस तकनीक वाले सलामी बल्लेबाज वर्णपुरा मध्यम तेज गति की गेंदबाजी करने में भी सक्षम थे। फरवरी 1982 में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में श्रीलंका की अगुआई करने के अलावा वह देश की ओर से टेस्ट क्रिकेट में पहली गेंद का सामना करने वाले और पहला रन बनाने वाले बल्लेबाज भी थे। इसी मैच में बल्लेबाजी और गेंदबाजी (दूसरी पारी में) दोनों में श्रीलंका के लिए आगाज करने का कारनामा भी उन्होंने किया। श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने उनके निधन पर शोक जताया। एसएलसी प्रमुख शम्मी सिल्वा ने कहा, 'मुझे बांदुला वर्णपुरा के निधन का बेहद दुख है जो श्रीलंका के पहले टेस्ट कप्तान थे। वह शानदार क्रिकेटर, प्रशासक, कोच, कमेंटेटर और इन सबसे ऊपर अच्छे इंसान थे और उनका निधन क्रिकेट जगत का भारी नुकसान है।' वर्णपुरा ने 1975 से 1982 तक चार टेस्ट और 12 वनडे मैचों में देश का प्रतिनिधित्व किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.