Move to Jagran APP

ABU DHABI T10: आबू धाबी टी10 2021 के लिए आठ पावरफुल टीमों की होगी टक्कर

ABU DHABI T10 league आबू धाबी टी10 लीग के चौथे सीजन का आयोजन 28 जनवरी से 6 फरवरी 2021 के बीच किया जाएगा। इसका आयोजन आबू धाबी के ज़ायेद क्रिकेट स्टेडियम में किया जाएगा। पिछली बार इसे मराठा अरेबियन्स की टीम ने जीता था।

By Viplove KumarEdited By: Published: Thu, 17 Dec 2020 11:54 PM (IST)Updated: Thu, 17 Dec 2020 11:54 PM (IST)
ABU DHABI T10: आबू धाबी टी10 2021 के लिए आठ पावरफुल टीमों की होगी टक्कर
ABU DHABI T10 league eight teams will compete for the 2021 edition

आबू धाबी, यूएई। दुनिया का एकमात्र दस ओवर का इंटरनेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट जिसे इंटरनेशनल क्रिकेट काउन्सिल से द्वारा स्वीकृति प्राप्त है उसके अगले सीजन के तारीख की घोषणा कर दी गई है। टूर्नामेंट के चौथे सीजन का आयोजन 28 जनवरी से 6 फरवरी 2021 के बीच किया जाएगा। यह दूसरा मौका होगा जब इसका आयोजन आबू धाबी के ज़ायेद क्रिकेट स्टेडियम में किया जाएगा।

loksabha election banner

2019 में आठ टीमों ने इसमें हिस्सा लिया, इन सभी टीमों ने दूसरे संस्करण में लौटने की पुष्टि कर दी है। ये टीमें हैंः टीम आबू धाबी, मराठा अरेबियन्स, बंगला टाइगर्स, डेक्कन ग्लेडिएटर्स, क्वालंडर्स, दिल्ली बुल्स, नर्दन वॉरियर्स और कर्नाटक टस्कर्स जिसे अब पुणे डेविल्स के नाम से जाना जाएगा।

Ind vs Aus: पहले टेस्ट की दूसरी ही गेंद पर बिना खाता खोले लौटे पृथ्वी शॉ, लोगों ने यूं उतारा गुस्सा

डिफेन्डिंग चैम्पियन्स मराठा अरेबियन्स का सह-स्वामित्व परवेज़ खान (चेयरमैन-पैसिफिक वेंचर्स और पैसिफिक स्पोर्ट्स क्लब), राज़ू अइयर और अनुराग माहेश्वरी के पास है, वहीं 2019 के रनरअप- डेक्कन ग्लेडिएटर्स का स्वामित्व भारतीय दिग्गज गौरव ग्रोवर के पास है। टीम आबू धाबी का पूर्ण स्वामित्व आबू धाबी क्रिकेट के पास है और इसका संचालन आबू धाबी स्पोर्ट्स काउन्सिल द्वारा किया जाता है।

बांग्लादेशी कारोबारी यासीन चैधरी और सिराजुद्दीन आलम के पास बंगला टाइगर्स के पास है। क्वालंडर्स का स्वामित्व आतिफ़ राना, समीर राना, सलीम रफीक अहमद के पास है और चैधरी उमर हुसैन, आर नीलेश भटनागर (एनबी वेंचर्स के मालिक) के पास दिल्ली बुल्स फ्रैचांइज़ के स्वामित्व है। नर्दन वॉरियर्स का स्वामित्व कारोबारी शबाज़ एलियास, मोहम्मद मोरानी, नदेर आदम अली, जुनैद अज़ीज़ मोती और ओस्मान अली ओस्मान के पास है तथा पुणे डेविल्स का नेतृत्व पराग संघवी और कृष्ण कुमार के द्वारा किया जाएगा।

परवेज़ खान, सह-स्वामित्व, मराठा अरेबियन्स ने कहा, ‘‘हमारी टीम आबू धाबी टी10 टाइटल को डिफेंड करने तथा टूर्नामेन्ट में लगातार जीत के साथ इतिहास बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। हमारे पास बेहतरीन टीम है और मुझे विश्वास है कि हर कोई फिर से ट्राॅफी लाने के लिए अपनी ओर से सर्वश्रेष्ठ परफोर्मेन्स देगा।’’


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.