SA vs BAN: South Africa के बैटर्स का धूम-धड़ाका, क्विंटन-हेनरिक ने बल्ले से मचाई तबाही, इस मामले में भारत भी छूटा पीछे
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 23वें मैच में साउथ अफ्रीका ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट खोकर 382 रन बनाए। साउथ अफ्रीका टीम की तरफ से क्विंटन डि कॉक ने 174 रन की पारी खेली जिसमें कुल 15 चौके और 7 छक्के जड़े। उनके अलावा मुंबई के मैदान पर हेनरिक क्लासेन ने तूफानी पारी खेली। वह शतक जड़ने से चूक गए। उन्होंने 90 रन की पारी खेली।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Quinton De Kock SA vs BAN: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 23वें मैच में साउथ अफ्रीका ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट खोकर 382 रन बनाए। साउथ अफ्रीका टीम की तरफ से क्विंटन डि कॉक ने 174 रन की पारी खेली, जिसमें कुल 15 चौके और 7 छक्के जड़े।
उनके अलावा मुंबई के मैदान पर हेनरिक क्लासेन ने तूफानी पारी खेली। वह शतक जड़ने से चूक गए। उन्होंने 90 रन की पारी खेली।
पहले बैटिंग करते हुए साउथ अफ्रीका के बैटर्स ने बल्ले से तबाही मचाई और पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। साउथ अफ्रीका टीम 382 रन बनाकर विश्व कप के एक सीजन में कुल तीन बार 350 प्लस रिकॉर्ड बनाने वाली पहली टीम बनी। इस दौरान उन्होंने एक खास मामले में भारत को भी पीछे छोड़ दिया।
World Cup के किसी सीजन में ऐसा कारनामा करने वाली पहली टीम बनी South Africa
दरअसल, विश्व कप के किसी सीजन में साउथ अफ्रीका की टीम 3 बार 350 रन का स्कोर बनाने वाली पहली टीम बनी। साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे मैच में क्विंटन डि कॉक और हेनरिक क्लासेन की तूफानी पारी के दम पर रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन किया।
यह भी पढ़ें:
विश्व कप इतिहास में सबसे ज्यादा बार 350 रन बनाने वाली साउथ अफ्रीका टीम 8वीं टीम बनी। ऑस्ट्रेलियाई टीम 7वीं बार यह कारनामा करने वाली टीम बनी। भारत ने विश्व कप इतिहास में 350 प्लस रन बनाने वाली तीसरी टीम है।
South Africa ने पहले बैटिंग करते हुए बनाए 382 रन
दक्षिण अफ्रीका ने पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश के सामने 383 रन का लक्ष्य रखा है। साउथ अफ्रीका की शुरुआत खराब रही थी। रीज हेंड्रिक्स 12 रन और रसी वान डर डुसेन एक रन बनाकर आउट हुए थे।
मैच में क्विंटन डिकॉक ने वनडे करियर का 20वां और इस विश्व कप का तीसरा शतक लगाया। मार्करम 69 गेंदों का सामना करते हुए 60 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, डिकॉक ने अपने 150वें वनडे में 140 गेंद में 15 चौके और 7 छक्के की मदद से 174 रन की पारी खेली। इसके अलावा हेनरिक क्लासेन ने 90 रन बनाए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।