Move to Jagran APP

World Cup 2019: सबसे बेस्ट सलामी जोड़ी के तौर पर वर्ल्ड कप खेलने उतरेंगे रोहित व धवन, कमाल के हैं आंकड़े

World Cup 2019 ओपनर बल्लेबाज के तौर पर रोहित व धवन की जोड़ी सुपर हिट है और विश्व कप में दोनों के काफी उम्मीदें हैं।

By Sanjay SavernEdited By: Published: Sun, 19 May 2019 02:50 PM (IST)Updated: Sun, 19 May 2019 02:50 PM (IST)
World Cup 2019: सबसे बेस्ट सलामी जोड़ी के तौर पर वर्ल्ड कप खेलने उतरेंगे रोहित व धवन, कमाल के हैं आंकड़े
World Cup 2019: सबसे बेस्ट सलामी जोड़ी के तौर पर वर्ल्ड कप खेलने उतरेंगे रोहित व धवन, कमाल के हैं आंकड़े

 नई दिल्ली, जेएनएन। World Cup 2019 12वें विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम की सफलता में ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा व शिखर धवन बड़ी भूमिका निभाते नजर आएंगे। ये दोनों खिलाड़ी पिछले कई वर्षों से टीम को बेहतरीन शुरुआत देने में सफल रहे हैं और इससे टीम को सफलता मिलती रही है। सचिव व सहवाग जैसे बड़े खिलाड़ियों के बाद ये दोनों टीम इंडिया के लिए ये रोल बेहतरीन तरीके से निभा रहे हैं। इस बार विश्व कप में इन दोनों खिलाड़ियों से टीम को काफी उम्मीदें हैं और ये दोनों मौजूदा वक्त के सबसे सफल ओपनर जोड़ी के तौर पर विश्व कप में खेलने वाले हैं। 

loksabha election banner

रोहित व धवन ने अब तक टीम इंडिया के लिए 101 वनडे मैचों में ओपनिंग की है और दोनों ने पहले विकेट के लिए 4541 रन की साझेदारी की है। पिछले दस वर्षों में किसी भी सलामी जोड़ी ने इतने रन पहले विकेट के लिए नहीं जोड़े हैं। इन दोनों के बीच 101 मैचों 15 शतकीय और 13 अर्धशतकीय साझेदारी हुई है। आखिरी विश्व कप यानी वर्ष 2015 के बाद रोहित व धवन सलामी बल्लेबाज के तौर पर सबसे आगे हैं यानी पिछले चार वर्ष में इन दोनों ने 60 मैचों में भारत के लिए ओपनिंग बल्लेबाजी की और 2609 रन बनाए हैं। इन मैचों में दोनों के बीच 8 शतकीय और 7 अर्धशतकीय साझेदारियां शामिल है। इस अवधि में रोहित ने 71 मैचों में 61.12 की औसत से 3790 रन बनाए हैं जिसमें 15 शतक और 16 अर्धशतक शामिल है। वहीं शिखर धवन ने इस दौरान यानी चार वर्ष में 67 मैचों में 2848 रन बनाए हैं। दूसरे देशों की सलामी जोड़ियों के पिछले विश्व कप के बाद के प्रदर्शन पर गौर करें तो रोहित और धवन के बाद दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला और डिकॉक (2442 रन), इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो व जेसन राय (1675), आस्ट्रेलिया के एरोन फिंच और डेविड वार्नर (1350), पाकिस्तान के फखर जमां और इमाम उल हक (1269) तथा बांग्लादेश के तमीम इकबाल और सौम्य सरकार (1155) ही इन चार वर्षों में मिलकर 1000 से अधिक रन बना पाए हैं। 

विश्व कप में भाग ले रहे सभी सलामी बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर गौर करें तो वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (9850 रन), दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला (7880) और बांग्लादेश के तमीम इकबाल (6636) ने ओपनर के तौर पर रोहित शर्मा (6043) से अधिक रन बनाये हैं। हालांकि रोहित काफी वक्त तक भारत के लिए मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते रहे हैं। रोहित ने अब तक जो 206 वनडे खेले हैं उनमें से 103 मैचों में वह मध्यक्रम में बल्लेबाजी के लिए उतरे। रोहित शर्मा ने जनवरी 2013 से नियमित तौर पर ओपनर बल्लेबाज की भूमिका निभायी और इसके बाद ओपनर के रूप में सबसे ज्यादा रन (6014) उन्हीं के नाम पर दर्ज हैं। उनके बाद दूसरे स्थान पर शिखर धवन (5286), हाशिम अमला (4676), क्विंटन डिकाक (4493), मार्टिन गप्टिल (4264) और एरोन फिंच (4012) का नंबर आता है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.