Move to Jagran APP

World cup 2019: इंग्लैंड को है 44 वर्ष से विश्व कप जीतने का इंतजार, क्या होगा इस बार!

World cup 2019 क्या इंग्लैंड की टीम का 44 वर्षों का इंतजार खत्म होगा इस बार।

By Sanjay SavernEdited By: Published: Tue, 14 May 2019 06:16 PM (IST)Updated: Tue, 14 May 2019 06:16 PM (IST)
World cup 2019: इंग्लैंड को है 44 वर्ष से विश्व कप जीतने का इंतजार, क्या होगा इस बार!
World cup 2019: इंग्लैंड को है 44 वर्ष से विश्व कप जीतने का इंतजार, क्या होगा इस बार!

नई दिल्ली। 44 वर्ष पुराने सपने की कसक लेकर इंग्लैंड क्रिकेट टीम अपने घर में 30 मई से शुरू होने वाले आइसीसी विश्व कप में उतरेगी। लक्ष्य सिर्फ एक होगा पहली बार विश्व कप की ट्रॉफी उठाना। इस विश्व कप में 10 टीमें खेल रही हैं और हर टीम को बाकी टीमों से भिड़ना है, यानी इंग्लिश टीम को राउंड रॉबिन आधार पर नौ लीग मुकाबले खेलने होंगे। घरेलू प्रशंसकों के साथ अंग्रेज इस बार इतिहास बदलने के लिए तैयार हैं। हर टीम ने अपने 15 खिलाडि़यों की सूची आइसीसी को सौंप दी है। ड्रग्स मामले में फंसने के कारण एलेक्स हेल्स को बाहर कर दिया गया। अभी उनके स्थान पर किसको रखा जाएगा यह तय नहीं है। इस टीम के पास ऑलराउंडरों की भरमार है।

loksabha election banner

इंग्लैंड की संभावनाएं

घर में पलड़ा भारी : 1999 विश्व कप में इंग्लैंड के प्रदर्शन को अगर छोड़ दिया जाए, तो अब तक अपने घर में हुए विश्व कप में इंग्लैंड की टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। भले ही यह टीम ट्रॉफी नहीं जीत पाई लेकिन 1979 में वह फाइनल में वेस्टइंडीज से भिड़ी। साथ ही 1975 और 1983 के विश्व कप में सेमीफाइनल तक पहुंची। ऐसे में कोई भी टीम इंग्लैंड को उसके घर में हल्के में आंकने की गलती नहीं करेगी।

घरेलू परिस्थति : इंग्लैंड में मौसम पल-पल बदलता है। ऐसे में अगर वहां धूप रहती है तो फिर बल्लेबाजों के लिए परिस्थति माकूल हो जाएंगी, साथ ही स्पिनरों को भी मदद मिलेगी, लेकिन अगर बादल और तेज हवा चली तो सीम गेंदबाजों को खेलना बेहद मुश्किल होने वाला है। इंग्लैंड टीम में ऐसे तेज गेंदबाज हैं जो अपनी स्विंग से दुनिया भर के बल्लेबाजों को छका सकते हैं।

अच्छी फॉर्म में इंग्लैंड : इंग्लैंड की टीम आइसीसी वनडे रैंकिंग में पहले स्थान पर है। पिछले कुछ वर्षो में इंग्लैंड ने दमदार प्रदर्शन किया है। भारतीय जब पिछले वर्ष इंग्लैंड दौरे पर गई थी, तो इंग्लैंड ने मेहमानों को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से हराया था। साथ ही इंग्लैंड मौजूदा वनडे सीरीज में पाकिस्तान के खिलाफ भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है।

इंग्लैंड की विश्व कप टीम

इयोन मोर्गन (कप्तान)

219 वनडे में 39.11 के औसत से 6884 रन बना चुके इयोन मोर्गन इंग्लैंड टीम के कप्तान होने के साथ ही टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी भी हैं। उनके पास विश्व कप में खेलने वाली अन्य टीमों के कप्तानों से ज्यादा अनुभव है। साथ ही चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने से उनकी टीम काफी मजबूत दिखती है।

मोइन अली : ऑलराउंडर मोइन अली टीम की अहम कड़ी साबित हो सकते हैं। 92 मैचों में अली 1645 रन बना चुके हैं, साथ ही 79 विकेट भी ले चुके हैं। आइपीएल में भी अली ने आरसीबी के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। वह मैच फिनिशर के तौर पर सातवें नंबर पर बल्लेबजी करते हैं साथ ही ऑफ स्पिन से किसी भी बल्लेबाज को फंसाने का दम रखते हैं।

जॉनी बेयरस्टो : आइपीएल-12 का सर्वश्रेष्ठ निजी स्कोर जॉनी बेयरस्टो के ही नाम रहा। सनराइजर्स हैदराबाद से खेलने वाले जॉनी बेयरस्टो को एलेक्स हेल्स के हट जाने के कारण पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में ओपनिंग में उतारा गया और उन्होंने 51 रन बनाए। विकेटकीपर होने के बावजूद इंग्लिश टीम उन्हें एक बल्लेबाज के तौर पर अंतिम एकादश में खिला रही है। बेयरस्टो 60 वनडे में 46.15 के औसत से 2169 रन बना चुके हैं।

जोस बटलर : यह खिलाड़ी विश्व कप में इंग्लैंड का टं्रप कार्ड साबित हो सकता है। बटलर ने जबसे आइपीएल-2018 में भाग लिया है, उनके रन बनाने की गति बहुत तेज हो गई है। बटलर ने पिछले आइपीएल सत्र में तो लगातार छह अर्धशतक लगाए थे। यही फॉर्म उनकी इस वर्ष भी आइपीएल में जारी रही और अब पाकिस्तान के खिलाफ शनिवार को पांचवें नंबर पर उतरते हुए उन्होंने 55 गेंद में 110 रन ठोक दिए। बटलर 128 वनडे में 42.13 के औसत से 3497 रन बना चुके हैं, जिसमें आठ शतक शामिल हैं।

लियाम प्लंकेट : दायें हाथ के तेज गेंदबाज लियाम प्लंकेट इंग्लैंड टीम के मुख्य हथियार हैं। जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड के नहीं रहने से प्लंकेट के ऊपर गेंदबाजी में बड़ी जिम्मेदारी होगी। 80 वनडे में 123 विकेट ले चुके प्लंकेट इंग्लैंड की परिस्थितियों का बेहद अच्छे से फायदा उठा सकते हैं।

आदिल राशिद : आदिल राशिद भारत के इंग्लैंड दौरे के वक्त आलोचनाओं से घिरे थे। प्रथम श्रेणी से खेलने से इन्कार के बाद आदिल को उनके वनडे में अच्छे प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड की टेस्ट टीम में चुना गया था। राशिद 85 वनडे में 130 विकेट ले चुके हैं। वह टीम के प्रमुख स्पिनर होंगे।

जो रूट : टेस्ट टीम के कप्तान रूट 128 वनडे में 50.36 के औसत से 5137 रन बना चुके हैं। स्टीव स्मिथ, विराट कोहली, केन विलियमसन और जो रूट को आज के दौर के दिग्गज बल्लेबाजों में गिना जाता है। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले रूट का प्रदर्शन इंग्लैंड के लिए अहम होगा।

जेसन रॉय : इंग्लैंड के दूसरे ओपनर जेसन रॉय के पास 73 वनडे का अनुभव है और उनके सात शतक हैं। 39.26 का औसत रखने वाले रॉय का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 180 रन है। पिछले वर्ष उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 158 रन की दमदार पारी खेली थी। पावरप्ले में वह किसी भी टीम के लिए मुश्किल खड़ी कर सकते हैं।

बेन स्टोक्स : इंग्लैंड के विवादित खिलाड़ी ऑलराउंडर छटे नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं। वह 81 वनडे में 2988 रन बना चुके हैं, जिसमें तीन शतक शामिल हैं। साथ ही उनके नाम 63 विकेट भी दर्ज हैं। मध्य ओवरों में उनके ऑलराउंड कौशल का टीम पूरा फायदा उठाना चाहेगी।

डेविड विली : बायें हाथ के तेज गेंदबाज हर टीम के लिए महत्वपूर्ण होता है। विली उन्हीं में से एक हंै। वह गेंदबाजी के साथ ही अंत में आकर तेज बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। विली के पास 44 वनडे खेलने का अनुभव है, जिसमें उन्होंने 50 विकेट लिए हैं। एक अर्धशतक भी उनके नाम है।

क्रिस वोक्स : दायें हाथ के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स अच्छी बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। वोक्स ने वनडे में चार अर्धशतक लगाए हैं, तो वहीं 85 वनडे में 117 विकेट भी चटकाए हैं। इंग्लैंड की टीम में ऑलराउंडर की भरमार है। आठवें नंबर पर वोक्स के रहने से टीम को मजबूती मिलती है।

मार्क वुड : मार्क वुड दायें हाथ के तेज गेंदबाज हैं, जो इंग्लैंड की परिस्थति का अच्छे से फायदा उठाना जानते हैं। वुड ने 39 वनडे में 41 विकेट चटकाए हैं। वह समय आने पर अच्छी बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। वुड इंग्लैंड की टीम को ऑलराउंड स्किल प्रदान करते हैं। किसी के चोटिल हो पर उन्हें मौका मिलेगा।

जो डेनली : डेनली ने इंग्लैंड के लिए 11 वनडे में 276 रन बनाए हैं। डेनली दायें हाथ से बल्लेबाजी और दायें हाथ से लेग स्पिन करते हैं। कलाई के स्पिनरों के दौर में डेनली काम के गेंदबाज साबित होंगे।

टॉम कुर्रन : ऑलराउंडर टॉम कुर्रन पहला विश्व कप खेलने के लिए तैयार हैं। मात्र 14 वनडे का अनुभव रखने वाले टॉम ने 39.33 के औसत से 118 रन ही बनाए हैं। साथ ही दाहिने हाथ से तेज गेंदबाजी करते हुए 21 विकेट लिए हैं। टॉम का युवा जोश इंग्लैंड टीम के काम आ सकता है।

आइसीसी विश्व कप में इंग्लैंड का प्रदर्शन

वर्ष, दौर, मैच, जीत, ड्रॉ, हार

1975, सेमीफाइनल, 4, 3, 0, 1

1979, उप विजेता, 5, 4, 0, 1

1983, सेमीफाइनल, 7, 5, 0, 2

1987, उप विजेता, 8, 5, 0, 3

1992, उप विजेता, 10, 6, 1, 3

1996, क्वार्टरफाइनल, 6, 2, 0, 4

1999, ग्रुप स्तर, 5, 3, 0, 2

2003, ग्रुप स्तर, 6, 3, 0, 3

2007, सुपर-8, 9, 5, 0, 4

2011, क्वार्टरफाइनल, 7, 3, 1, 3

2015, ग्रुप स्तर, 6, 2, 0, 4

कुल, उप विजेता (3), 73, 41, 2, 30

----------------------

इस विश्व कप में इंग्लैंड के मैच

दिन, बनाम, समय

30 मई, दक्षिण अफ्रीका, तीन बजे

3 जून, पाकिस्तान, तीन बजे

8 जून, बांग्लादेश, तीन बजे

14 जून, वेस्टइंडीज, तीन बजे

18 जून, अफगानिस्तान, तीन बजे

21 जून, श्रीलंका, तीन बजे

25 जून, ऑस्ट्रेलिया, तीन बजे

30 जून, भारत, तीन बजे

3 जुलाई, न्यूजीलैंड, तीन बजे

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.