नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। वेस्टइंडीज के कप्तान क्रैग ब्रेथवेट और तेजनारायण चंद्रपॉल ने सोमवार को बुलावायो में जिंबाब्वे के खिलाफ पहले टेस्ट में इतिहास रच दिया। ब्रेथवेट और तेजनारायण 21वीं शताब्दी में 100 से ज्यादा ओवर तक बल्लेबाजी करने वाली पहली ओपनिंग जोड़ी बन गई है।
वर्षा बाधित टेस्ट में ब्रेथवेट और चंद्रपॉल ने तीसरे दिन बल्लेबाजी जारी रखते हुए पारी में 600 से ज्यादा गेंदों का सामना किया। ब्रेथवेट और चंद्रपॉल श्रीलंका के मर्वान अट्टापट्टु और सनथ जयसूर्या के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ने से चूक गए। अट्टापट्टु और जयसूर्या ने पाकिस्तान के खिलाफ जुलाई 2000 में कैंडी में 114.2 ओवर बल्लेबाजी करके पहले विकेट के लिए 335 रन जोड़े थे।
ब्रेथवेट-चंद्रपॉल की साझेदारी 114.1 ओवर में 338 रन की साझेदारी पर टूटी, जब वेलिंगटन मसाकाद्जा ने ब्रेथवेट को 182 रन के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट किया। ब्रेथवेट-चंद्रपॉल की जोड़ी केवल एक गेंद से अट्टापट्टु-जयसूर्या का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गई। बता दें कि टेस्ट के दूसरे दिन अपने करियर का 12वां शतक लगाने वाले ब्रेथवेट ने 278 गेंदों में 150 रन पूरे किए। वहीं वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल के बेटे तेजनारायण ने अपने तीसरे मैच में पहला टेस्ट शतक पूरा किया।
इस जोड़ी ने जिंबाब्वे के खिलाफ 644 गेंदों में 300 रन का आंकड़ा पार किया और वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी का रिकॉर्ड अपने नाम किया। ब्रेथवेट-चंद्रपॉल ने गॉर्डन ग्रीनिज-डेसमंड हेन्स का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 1990 में इंग्लैंड के खिलाफ 298 रन की साझेदारी की थी।
जोड़ी | पारी | रन | गेंदों का सामना किया | विरोधी | स्थान और समय |
अट्टापट्टु-जयसूर्या (श्रीलंका) | 1 | 335 | 686 | पाकिस्तान | कैंडी 2020 |
क्रैग ब्रेथवेट-तेजनारायण चंद्रपॉल (वेस्टइंडीज) | 1 | 320 | 685 | जिंबाब्वे | बुलावायो 2023 |
मैकेंजी-स्मिथ (दक्षिण अफ्रीका) | 1 | 415 | 567 | बांग्लादेश | चट्टोग्राम 2008 |
वेस्टइंडीज ने पारी घोषित की
बता दें कि वेस्टइंडीज ने तेजनारायण (207*) और कप्तान क्रैग ब्रेथवेट (182) की उम्दा पारियों की बदौलत अपनी पहली पारी 143 ओवर में 447/6 के स्कोर पर घोषित की। जिंबाब्वे की तरफ से ब्रेंडन मावुटा ने 5 विकेट लिए। जवाब में स्टंप्स तक जिंबाब्वे ने 41.4 ओवर में तीन विकेट खोकर 114 रन बना लिए हैं। जिंबाब्वे की टीम इस समय वेस्टइंडीज के स्कोर से 333 रन पीछे है जबकि उसके 7 विकेट शेष हैं।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान नहीं आने पर भड़के जावेद मियांदाद, बोले- 'इंडिया होगा, अपने लिए होगा, हमारे लिए नहीं है...'
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: 2-0 के अंतर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतेगी ये टीम, रवि शास्त्री ने की बड़ी भविष्यवाणी