Move to Jagran APP

विराट कोहली के नाम बतौर कप्तान IPL में दर्ज हैं बड़े-बड़े रिकार्ड्स, कई मामलों में माही भी हैं पीछे

Virat Kohli records विराट कोहली के नाम पर आइपीएल में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकार्ड दर्ज है। उन्होंने 140 मैचों में कप्तानी की और इस दौरान उन्होंने 4881 रन बनाए। वहीं धौनी इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं और उनके नाम पर 4456 रन दर्ज है।

By Sanjay SavernEdited By: Published: Tue, 12 Oct 2021 03:07 PM (IST)Updated: Tue, 12 Oct 2021 04:31 PM (IST)
विराट कोहली के नाम बतौर कप्तान IPL में दर्ज हैं बड़े-बड़े रिकार्ड्स, कई मामलों में माही भी हैं पीछे
आइपीएल में कप्तान के तौर पर कोहली के नाम कई बड़े रिकार्ड दर्ज हैं (फोटो- एएनआई)

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। आइपीएल 2021 के एलिमिनेटर मैच में आरसीबी की हार के साथ विराट कोहली की कप्तानी की सफर भी इस लीग में खत्म हो गया। अब कोहली का बतौर कप्तान वो आक्रमक अंदाज मैदान पर क्रिकेट फैंस को नजर नहीं आएगा। वो टीम में खिलाड़ी के तौर पर शामिल तो रहेंगे, लेकिन कप्तान का अपना एक अलग रुतबा होता है और वो अब टीम की अगुआई करते नहीं दिखेंगे। कोहली ने बतौर कप्तान आरसीबी को खिताब दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी, लेकिन कई बार मेहनत के मुताबिक फल नहीं मिलता है और आपको खाली हाथ रहना पड़ता है। विराट इस टीम को आइपीएल में चैंपियन तो नहीं बना पाए, लेकिन बतौर कप्तान काफी कुछ हासिल किया और कई रिकार्ड्स बनाए। 

loksabha election banner

आइपीएल के एक सीजन में बतौर कप्तान कोहली के नाम सबसे ज्यादा रन

आइपीएल के एक सीजन में बतौर कप्तान विराट कोहली के नाम पर सबसे ज्यादा रन दर्ज हैं और ये रिकार्ड किसी के लिए भी तोड़ना बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है। उन्होंने साल 2016 में चार शतक के साथ 973 रन बनाए थे और ये उपलब्धि अपने नाम की थी। 

आइपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टाप 6 कप्तान-

973 रन- विराट कोहली [2016]

848 रन- डेविड वार्नर [2016]

735 रन- केन विलियिमसन [2018]

649 रन- केएल राहुल [2020]

641 रन- डेविड वार्नर [2017]

634 रन- विराट कोहली [2013]

कोहली के नाम बतौर कप्तान आइपीएल में सबसे ज्यादा रन

विराट कोहली के नाम पर आइपीएल में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकार्ड दर्ज है। उन्होंने 140 मैचों में कप्तानी की और इस दौरान उन्होंने 4881 रन बनाए। वहीं धौनी इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं और उनके नाम पर 4456 रन दर्ज है।  

कप्तान के तौर पर आइपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टाप 5 बल्लेबाज-

4881 रन- विराट कोहली 

4456 रन- MS Dhoni 

3518 रन- गौतम गंभीर 

3406 रन- रोहित शर्मा  

2840 रन- डेविन वार्नर 

कोहली ने नाम बतौर कप्तान आइपीएल जीत में है सबसे ज्यादा रन

विराट कोहली ने आइपीएल में बतौर कप्तान अपनी टीम के लिए जीते हुए मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाए थे और उनके नाम पर कुल 2697 रन दर्ज है। वहीं इस मामले में धौनी दूसरे नंबर पर हैं और उनके काफी करीब है। धौनी ने कप्तान के तौर पर सीएसके के लिए जीते हुए मुकाबलों में कुल 2679 रन बनाए हैं। 

आइपीएल जीत में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टाप 5 कप्तान-

2697 रन- विराट कोहली

2679 रन- MS Dhoni

2374 रन- गौतम गंभीर

2305 रन- रोहित शर्मा

1787 रन- डेविड वार्नर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.