Move to Jagran APP

50-50 ओवर के फॉर्मेट में विराट व रोहित ने इन गेंदबाजों के खिलाफ बनाए हैं 'सबसे ज्यादा रन'

विराट कोहली व रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम की बल्लेबाजी की जान हैं।

By Sanjay SavernEdited By: Published: Sat, 16 May 2020 09:55 PM (IST)Updated: Sun, 17 May 2020 09:53 AM (IST)
50-50 ओवर के फॉर्मेट में विराट व रोहित ने इन गेंदबाजों के खिलाफ बनाए हैं 'सबसे ज्यादा रन'
50-50 ओवर के फॉर्मेट में विराट व रोहित ने इन गेंदबाजों के खिलाफ बनाए हैं 'सबसे ज्यादा रन'

नई दिल्ली, जेएनएन। रोहित शर्मा व विराट कोहली मॉडर्न क्रिकेट के दो ऐसे कद्दावर बल्लेबाज हैं जिनकी तूती पूरी दुनिया में बोलती है। इन दोनों की बल्लेबाजी टीम इंडिया की जान है और ये दोनों किसी भी पिच पर किसी भी गेंदबाज के खिलाफ रन बनाने में सक्षम हैं। दोनों बेस्ट बल्लेबाज हैं और दोनों के खेलने का अपना-अपना स्टाइल और तकनीक है। वनडे क्रिकेट में भी विराट और रोहित के टक्कर का कोई नहीं है और पूरी दुनिया इन्हें इनके खेल से जानती है।

loksabha election banner

 

50-50 ओवर के क्रिकेट में ना जाने कितने रिकॉर्ड्स इन दोनों के नाम पर दर्ज है और ये दोनों किसी भी गेंदबाज का बखिया उधेरना अच्छी तरह से जानते हैं। वनडे क्रिकेट में विराट और रोहित ने ना जाने अब तक कितने गेंदबाजों का सामना किया होगा और सबके खिलाफ रन बनाए होंगे, लेकिन कुछ गेंदबाज ऐसे हैं जिनके खिलाफ विराट व रोहित ने वनडे प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। 

248 वनडे मैचों में 11,867 रन बना चुके विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन अब तक अपने करियर में केमार रोच के खिलाफ बनाए हैं। वहीं उन्होंने थिसारा परेरा और लासिथ मलिंगा को भी अपना निशाना बनाया है। क्रिकेट के इस प्रारूप में विराट ने सबसे ज्यादा रन इन गेंदबाजों के खिलाफ बनाए हैं। 

वनडे में विराट ने इस 9 गेंदबाजों के खिलाफ बनाए हैं अब तक सबसे ज्यादा रन

-केमार रोच - 274 रन

-थिसारा परेरा - 260 रन

-लासिथ मलिंगा - 225 रन

-जेसन होल्डर - 223 रन

-टिम साउथी - 205 रन

-इमरान ताहिर - 197 रन

-नुवान कुलसेकरा - 196 रन

-एंजेलो मैथ्यूज - 184 रन

-एडम जंपा - 174 रन

वनडे वर्ल्ड कप 2019 में 5 शतक लगाने वाले रोहित शर्मा ने भारत के लिए अब तक खेले 224 वनडे मैचों में 9115 रन बनाए हैं। वनडे क्रिकेट का बेस्ट व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले रोहित ने अपने वनडे करियर में अब तक सबसे ज्यादा रन जेम्स फॉकनर के गेंदों पर बनाए हैं। वहीं केमार रोच और लसिथ मलिंगा इस मामले में दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं। 

वनडे में रोहित ने इस 8 गेंदबाजों के खिलाफ बनाए हैं अब तक सबसे ज्यादा रन

जेम्स फॉकनर - 219 रन

केमार रोच - 183 रन

लसिथ मलिंगा - 169 रन

पैट कमिंस - 160 रन

नुवान कुलसेकरा - 139 रन

थिसारा परेरा - 139 रन

जेसन होल्डर - 134 रन

ग्लेन मैक्सवेल - 142 रन


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.