Move to Jagran APP

पहले वनडे में इन 12 रिकॉर्ड के साथ भारत ने की अपनी जीत की गर्जना

भारत ने दांबुला वनडे में जीत के साथ बनाए गजब के 12 रिकॉर्ड...

By Sanjay SavernEdited By: Published: Mon, 21 Aug 2017 11:35 AM (IST)Updated: Mon, 21 Aug 2017 05:06 PM (IST)
पहले वनडे में इन 12 रिकॉर्ड के साथ भारत ने की अपनी जीत की गर्जना
पहले वनडे में इन 12 रिकॉर्ड के साथ भारत ने की अपनी जीत की गर्जना

नई दिल्ली, जेएनएन। भारत ने श्रीलंका के खिलाफ सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के बेहतरीन नाबाद शतक की बदौलत वनडे सीरीज में भी विजयी आगाज किया। पांच वनडे की सीरीज के पहले मैच में भारत ने रविवार को मेजबान टीम को नौ विकेट से शिकस्त दी। भारत के दबदबे का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 217 रन के लक्ष्य के सामने जब उसने मैच जीता तो उसके हिस्से में 127 गेंदें बची हुई थींं। धवन ने सिर्फ 90 गेंदों पर 20 चौकों और तीन छक्कों की बदौलत नाबाद 132 रन बनाकर मैच को जल्द खत्म करने में अहम भूमिका निभाई। कप्तान विराट कोहली ने भी 70 गेंदों पर दस चौकों और एक छक्के के साथ नाबाद 82 रन बनाए।

loksabha election banner

आइए जानते हैं कि क्या-क्या रिकॉर्ड बने इस मैच में-

1- 127 गेंद बाकी रहते हुए भारत ने मैच जीता। यह 200 या ज्यादा रन के लक्ष्य के सामने भारत की बची गेंदों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत है।

2- 132* रन बनाए शिखर धवन ने। उन्होंने श्रीलंकाई सरजमीं पर पहली बार कोई वनडे मैच खेलते हुए ही शतक जड़ दिया। यह उनके करियर का दूसरा सर्वाधिक स्कोर है। 

3- 71 गेंदों पर धवन ने शतक पूरा किया। उन्होंने अपने करियर में सबसे कम गेंदों पर शतक जड़ा। इससे पहले उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ में कानपुर में 73 गेंदों पर शतक बनाया था।

4- 01 भारतीय बल्लेबाज ने ही धवन से कम गेंदों पर श्रीलंका के खिलाफ शतक जड़ा है। और वह हैं वीरेंद्र सहवाग। सहवाग ने 2009 में राजकोट में इस टीम के खिलाफ 66 गेंदों पर शतक बनाया था।

5- 23 बाउंड्री शॉट (20 चौके और 03 छक्के) जड़े धवन ने। अपने करियर में यह उनके सबसे ज्यादा बाउंड्री शॉट हैं। इससे पहले उन्होंने कानपुर में वेस्टइंडीज के खिलाफ ही 20 बाउंड्री शॉट (सभी चौके) जड़े थे।

6- 03 शतक जड़ चुके हैं धवन अब श्रीलंका के खिलाफ। इस टीम के खिलाफ पिछले दो शतक उन्होंने कटक (नवंबर 2014) और ओवल (जून 2017) में बनाए थे।

7- 06 लगातार फिफ्टी प्लस के स्कोर बना चुके हैं धवन अब श्रीलंका के खिलाफ। इस टीम के खिलाफ इस पारी से पहले पिछली पांच पारियों में उन्होंने 125, 91, 79, 113 और 94 रन के स्कोर बनाए थे।

8- 285 रन ही बना सके हैं रोहित श्रीलंका में खेली 22 पारियों में केवल 14.25 की औसत से। इस दौरान उन्होंने सिर्फ एक फिफ्टी प्लस (69) का स्कोर बनाया, जबकि पांच बार वह खाता भी नहीं खोल सके।

9- 37 रन ही बना सके हैं रोहित शर्मा श्रीलंका में इस पारी सहित खेली पिछली दस पारियों में। इस दौरान उन्होंने यहां 04, 04, 04, 00, 00, 05, 05, 11, 00 और 04 के स्कोर बनाए हैं।

10- 04 टॉस लगातार जीत चुके हैं विराट इस श्रीलंकाई दौरे पर। तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में भी उन्होंने हर बार टॉस जीता था।

11- 5000 रन पूरे किए विराट कोहली ने वनडे में एशियाई मैदानों पर खेलते हुए। उनके अब कुल 5008 रन हो गए हैं। वह भारत में 3387, बांग्लादेश में 970 और श्रीलंका में 651 रन बना चुके हैं। पाकिस्तान में उन्होंने कोई मैच नहीं खेला है।

12- 200वां मैच खेला लसित मलिंगा ने। इस आंकड़े पर पहुंचने वाले वह श्रीलंका के 12वें क्रिकेटर बने। 

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.